राष्ट्रपति भवन में पहली बार शादी होने जा रही है। 12 फरवरी 2025 को सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार और पीएसओ पूनम गुप्ता विवाह के बंधन में बंधेंगे।
अवनीश कुमार UP के देवरिया जिले के बड़का गांव से ताल्लुक रखते हैं। वे CRPF में असिस्टेंट कमांडेंट हैं। उनके पिता अनिल तिवारी दार्जिलिंग में चाय कारखाने में महाप्रबंधक हैं।
सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता वर्तमान में राष्ट्रपति भवन में PSC के पद पर हैं जबकि CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट अवनीश कुमार जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार पूनम और अवनीश की पहली मुलाकात दिल्ली में ड्यूटी के दौरान हुई थी। यहीं से दोनों के बीच दोस्ती के बाद प्यार की शुरुआत हुई। फिर दोनों ने शादी करने का फैसला किया।
दुल्हन पूनम गुप्ता मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की रहने वाली हैं। वे यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2018 में 81वीं रैंक हासिल कर सीआरपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनीं।
पूनम ने जवाहर नवोदय विद्यालय, श्योपुर से स्कूली पढ़ाई की है। मैथ्स में ग्रेजुएशन और अंग्रेजी साहित्य में पीजी की डिग्री के साथ ही ग्वालियर के जीवाजी विवि से बीएड भी पूरा किया है।
सीआरपीएफ ऑफिसर पूनम गुप्ता गणतंत्र दिवस 2025 की सीआरपीएफ महिला टुकड़ी का नेतृत्व कर चुकी हैं।
पूनम गुप्ता के पिता रघुवीर नवोदय विद्यालय में कार्यालय अधीक्षक के पद पर काम करते हैं।
इस शादी में कुल 94 गेस्ट आमंत्रित हैं। जिसमें 42 बाराती राष्ट्रपति भवन के मयूर अपार्टमेंट में ठहरेंगे। 9 को कोटा हाउस, 19 को न्यू डेल्ही 6 BHK, 7 को 1 BHK आउटसाइड में ठहराया जाएगा।
पूनम गुप्ता और अवनीश कुमार की इस ऐतिहासिक शादी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सहित कई राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगी। शादी में केवल करीबी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया है।