रणवीर इलाहाबादिया एजुकेशन और शोहरत में टॉप पर, विवादों में भी किंग
Hindi

रणवीर इलाहाबादिया एजुकेशन और शोहरत में टॉप पर, विवादों में भी किंग

विवादों में रणवीर इलाहाबादिया
Hindi

विवादों में रणवीर इलाहाबादिया

रणवीर इलाहाबादिया डिजिटल मीडिया की दुनिया में बड़ा नाम हैं, हालांकि विवादों से उनका पुराना नाता है। अब India’s Got Latent शो में उनके हालिया बयान के बाद नए विवाद में घिर गये हैं।

Image credits: social media
रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं?
Hindi

रणवीर इलाहाबादिया कौन हैं?

रणवीर इलाहाबादिया पॉपुलर यूट्यूबर्स और पॉडकास्टर्स हैं। जिन्हें beerbiceps के नाम से भी जाना जाता है। उनके हालिया बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बॉयकॉट करने की मांग उठी है।

Image credits: social media
कौन सा सवाल पूछकर फंसे रणवीर इलाहाबादिया?
Hindi

कौन सा सवाल पूछकर फंसे रणवीर इलाहाबादिया?

वायरल वीडियो में रणवीर कंटेस्टेंट से पूछते हैं- क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी अंतरंग पलों में देखना पसंद करेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोकना चाहेंगे?

Image credits: social media
Hindi

सवाल पर लोगों ने नाराजगी जताई, शिकायत दर्ज

उनके इस सवाल पर लोगों ने नाराजगी जताई, जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर पहले भी कई विवादों में फंसे

इस विवाद के बाद रणवीर ने माफी भी मांगी, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो चुका है। बता दें कि रणवीर को अक्सर अपने पॉडकास्ट में अजीब सवाल पूछने के लिए ट्रोल किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

अजीब सवालों को लेकर कई बार ट्रोल हो चुके हैं रणवीर इलाहाबादिया

“मौत के बारे में सोचते हो?”, पूर्व ISRO चीफ एस. सोमनाथ के साथ एलियंस (परग्रही जीव) के अस्तित्व पर चर्चा। जैसे सवालों को लेकर ट्रोल किए जाते रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर पर फर्जी जानकारी फैलाने का भी आरोप

2014: अपने शो में उन्होंने दावा किया था कि केरल के मलप्पुरम जिले के एक गांव में इस्लामिक कानून लागू है। इसकी सत्यता पर सवाल उठे और रणवीर को फर्जी जानकारी फैलाने का आरोपी बताया गया।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर इलाहाबादिया का एजुकेशन

रणवीर अल्लाहबादिया जन्म 2 जून 1993 हुआ। उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल और द्वारकादास जे. संघवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से पढ़ाई की है।

Image credits: social media
Hindi

Forbes 30 Under 30 की लिस्ट में

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर हैं। Forbes 30 Under 30 की लिस्ट में भी उन्हें शामिल किया गया है।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर इलाहाबादिया के यूट्यूब करियर की शुरुआत

रणवीर ने यूट्यूब जर्नी फिटनेस व्लॉगिंग से शुरू की। वे चैनल BeerBiceps पर शुरु में फिटनेस, मेंस ग्रूमिंग कंटेंट पोस्ट करते थे। धीरे-धीरे वे इंडियन डिजिटल स्पेस के बड़े नाम बन गए।

Image credits: social media
Hindi

रणवीर का बिजनेस वेंचर्स

रणवीर ने साल 24 साल की उम्र में Monk Entertainment नामक टैलेंट मैनेजमेंट और डिजिटल एजेंसी शुरू की। यह कंपनी Netflix, Google और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

साल 2019 में पॉडकास्ट लॉन्च किया

The Ranveer Show नाम से 2019 में पॉडकास्ट लॉन्च किया, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, सद्गुरु जैसे दिग्गजों का इंटरव्यू लिया। Spotify के साथ एक्सक्लूसिव पार्टनरशिप करने वाले क्रिएटर बने।

Image credits: social media

PPC 2025: छात्रों के टॉप 10 सवाल और पीएम मोदी के मोटिवेशनल जवाब

बोर्ड छात्रों के परीक्षा का डर दूर भगाने वाले PM मोदी कितने पढ़े-लिखे?

प्रवेश वर्मा के बच्चे, जानिए क्या करते हैं सानिधि, प्रिशा और शिवेन

IQ का असली टेस्ट! 8 ट्रिकी सवाल जो सिर्फ जीनियस ही हल कर सकते हैं!