IQ का असली टेस्ट! 8 ट्रिकी सवाल जो सिर्फ जीनियस ही हल कर सकते हैं!
Education Feb 10 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन, दिमागी पहेली के क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सारे जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मज़ेदार सवाल (Funny Question) प्रश्न: 1
ऐसा कौन-सा महीना है जिसमें 28 दिन होते हैं?
(A) फरवरी
(B) जनवरी
(C) मार्च
(D) सभी
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation Question) प्रश्न: 2
अमित ने एक महिला की ओर इशारा करते हुए कहा, "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी है।" वह महिला अमित की क्या लगती है?
(A) बहन
(B) माँ
(C) पत्नी
(D) भाभी
Image credits: Getty
Hindi
संख्यात्मक श्रंखला (Number Series) प्रश्न: 3
7, 14, 28, 56, ?, 224
(A) 84
(B) 96
(C) 112
(D) 168
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 4
अगर NEPAL = 5913121, तो INDIA = ?
(A) 914914
(B) 94394
(C) 94941
(D) 91591
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 5
कौन-सा ऐसा शब्द है जिसमें हर दिन आता है?
(A) Calendar
(B) Dictionary
(C) Yesterday
(D) Everyday
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 6
एक आदमी के 4 बेटे हैं, और प्रत्येक बेटे की एक बहन है। तो कुल कितने बच्चे हुए?
(A) 4
(B) 5
(C) 8
(D) 9
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 7
एक ट्रेन की लंबाई 150 मीटर है और यह 10 सेकंड में एक 250 मीटर लंबे पुल को पार कर लेती है। ट्रेन की गति क्या होगी?
(A) 108 किमी/घंटा
(B) 90 किमी/घंटा
(C) 72 किमी/घंटा
(D) 60 किमी/घंटा
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 8
किसी संख्या को 3 से गुणा किया, फिर 6 घटाया, परिणाम 15 आया। संख्या बताइए।