कितने पढ़े-लिखे हैं जीत अडानी और दिवा शाह? जानिए डिग्री और करियर
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं जीत अडानी और दिवा शाह? जानिए डिग्री और करियर

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी दो बड़े बिजनेस फैमिली का मिलन
Hindi

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी दो बड़े बिजनेस फैमिली का मिलन

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी दो बड़े बिजनेस परिवारों के बीच एक अहम रिश्ता जोड़ रही है।

Image credits: Our own
जीत अडानी और दिवा शाह की शादी अहमदाबाद में
Hindi

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी अहमदाबाद में

जीत अडानी और दिवा शाह की शादी 7 फरवरी 2025 को अहमदाबाद में हो रही है, जिसमें सादगी और परंपरा को अहमियत दी गई है। इस जोड़े ने 14 मार्च 2023 को गुपचुप सगाई की थी।

Image credits: Our own
जीत अडानी और दिवा शाह का एजुकेशन, करियर
Hindi

जीत अडानी और दिवा शाह का एजुकेशन, करियर

अडानी ग्रुप भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है, जबकि दिवा शाह का परिवार हीरा उद्योग में बड़ा नाम है। जानिए जीत अडानी और दिवा शाह के एजुकेशन, करियर के बारे में।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं दिवा शाह?

दिवा शाह का परिवार हीरा कारोबार में काफी बड़ा नाम है। उनके पिता जैमिन शाह C. Dinesh & Co. Pvt. Ltd. के को-ओनर हैं, जो 1976 में शुरू हुई थी।

Image credits: Our own
Hindi

दुनियाभर में मशहूर है दिवा शाह के पिता का बिजनेस

यह कंपनी सूरत और मुंबई में अपने कारोबार के लिए जानी जाती है और अब इसका नाम दुनियाभर में मशहूर हो चुका है।

Image credits: Our own
Hindi

दिवा शाह ने New York से की है पढ़ाई

दिवा शाह का जन्म मुंबई में हुआ और उन्होंने Parsons School of Design, New York से अपनी पढ़ाई पूरी की।

Image credits: Our own
Hindi

अडानी फाउंडेशन से जुड़ी

दिवा शाह पिछले एक साल से अडानी फाउंडेशन से जुड़ी हुई हैं और हाल ही में जीत अडानी के साथ कई सामाजिक कार्यों में भाग लेती दिखी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जीत अडानी ने University of Pennsylvania से की है पढ़ाई

जीत अडानी ने University of Pennsylvania के School of Engineering and Applied Sciences से पढ़ाई की है। और 2019 में अडानी ग्रुप से जुड़े।

Image credits: Our own
Hindi

जीत अडानी का करियर

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अडानी ग्रुप के CFO (चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर) के रूप में की थी, जहां उनका फोकस रणनीति, रिस्क मैनेजमेंट और कैपिटल मार्केट्स पर था।

Image credits: Our own
Hindi

अडानी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट हैं जीत अडानी

जीत अडानी अडानी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट (ग्रुप फाइनेंस) के पद पर कार्यरत हैं, फिलहाल वे अडानी एयरपोर्ट्स और अडानी डिजिटल लैब्स को लीड कर रहे हैं।

Image credits: Our own

क्या करता है अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित, IIT दिल्ली से की है पढ़ाई

7 फरवरी: जब भारतीय नौसेना को मिली नई ताकत, INS शाल्की ने बढ़ाया गौरव

केवल 1% लोग ही सुलझा पाते हैं ये 8 IQ पहेलियां, क्या आप उनमें से हैं?

हर्षिता केजरीवाल की नई शुरुआत, ऐसे बदल रही फूड इंडस्ट्री का मिजाज