Hindi

हर्षिता केजरीवाल की नई शुरुआत, ऐसे बदल रही फूड इंडस्ट्री का मिजाज

Hindi

हर्षिता केजरीवाल बेसिल को-फाउंडर

हर्षिता केजरीवाल को अपने कंसल्टिंग जॉब के दौरान बाहर का खाने की वजह से हेल्थ रिलेटेड प्रॉब्लम हो रहे थे। डॉक्टर ने बाहर का अनहेल्दी और प्रोसेस्ड फूड खाने से मना किया।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल को कैसे आया बेसिल शुरू करने का आइडिया

तब हर्षिता को एक हेल्दी, फ्रेश और बिना प्रोसेस किए फूड ऑप्शन देने का आईडिया आया। जिससे बेसिल की शुरुआत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे हुई बेसिल की शुरुआत

अपने इसी सोच को साकार करने के लिए हर्षिता ने अपने दोस्तों के साथ मिल कर हेल्दी फूड ब्रांड बेसिल की शुरुआत की।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्दी और फ्रेश फूड उपलब्ध कराना है बेसिल का उद्देश्य

हर्षिता का उद्देश्य बेसिल के माध्यम से लोगों को हेल्दी और ताजे खाने का विकल्प मुहैया कराना, ताकि वे बिना किसी स्वास्थ्य चिंता के खुशहाल जीवन जी सकें और अपने काम पर ध्यान दे सकें।

Image credits: Getty
Hindi

बेसिल के 1 मिलियन से ज्यादा हैप्पी कस्टमर

बेसिल ने सिर्फ दो सालों में 1 मिलियन से अधिक कस्टमर को अपने ताजे और हेल्दी फूड ऑप्शन से जोड़ा है। यह सफलता बताती है कि लोग अब हेल्दी खाना ही पसंद कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

अबतक बेसिल के खुल चुके हैं 15 आउटलेट्स

बेसिल ने अपनी जर्नी में 15 आउटलेट्स खोले हैं और इसका विस्तार पूरे भारत में हो रहा है। इन आउटलेट्स के जरिए बेसिल ने ताजे, हेल्दी भोजन का नया ट्रेंड शुरू किया है।

Image credits: social media
Hindi

भारत का पहला फुली ऑटोमेटेड कियोस्क

हर्षिता के नेतृत्व में बेसिल ने भारत का पहला फुली ऑटोमेटेड कियोस्क लॉन्च किया है, जो ताजे और हेल्दी भोजन की मांग को तेजी से पूरा करने में मदद करता है।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल कौन हैं?

हर्षिता केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व IRS ऑफिसर सुनिता कजेरीवाल की बेटी हैं। हर्षिता का एक भाई पुलकित केजरीवाल भी है।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का एजुकेशन

हर्षिता केजरीवाल ने DPS नोएडा से शुरुआती पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने 12वीं बोर्ड में 96% मार्क्स हासिल किए।

Image credits: Getty
Hindi

IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री

हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की है।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का करियर

पढ़ाई के बाद उन्होंने गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में कंसल्टेंट के तौर पर काम किया। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ मिल कर एंटरप्रेन्योरशिप में कदम रखते हुए बेसिल की स्थापना की।

Image credits: Getty

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए 6 सरकारी इंटर्नशिप, स्टाइपेंड 15,000 तक

ब्लू डार्ट डिलीवरी स्कैम क्या है, जानिए इससे कैसे बचें?

दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 IQ सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

अरविंद केजरीवाल की टैलेंटेड बेटी हर्षिता, जानिए IIT-JEE रैंक और कॉलेज