ब्लू डार्ट डिलीवरी स्कैम क्या है, जानिए इससे कैसे बचें?
Hindi

ब्लू डार्ट डिलीवरी स्कैम क्या है, जानिए इससे कैसे बचें?

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आपके अकाउंट में सेंध लगा रहे ठग
Hindi

ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आपके अकाउंट में सेंध लगा रहे ठग

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग आम हो गई है, और कई लोग अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी जैसी सेवाओं के अलावा इंडिया पोस्ट, डेल्हीवरी, डीटीडीसी और ब्लू डार्ट जैसी कोरियर कंपनियों पर भरोसा करते हैं। 

Image credits: Getty
भरोसे का फायदा उठाकर लगा रहे चुना
Hindi

भरोसे का फायदा उठाकर लगा रहे चुना

लेकिन ठग इसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों पर लोगों के भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें चूना लगा रहे हैं।

Image credits: Getty
क्या है 'ब्लू डार्ट' डिलीवरी स्कैम?
Hindi

क्या है 'ब्लू डार्ट' डिलीवरी स्कैम?

ठग खुद को ब्लू डार्ट का कर्मचारी बताकर कॉल करते हैं और कहते हैं कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका क्योंकि आप कॉल पर उपलब्ध नहीं थे। 

Image credits: Getty
Hindi

डिलीवरी बॉय से जोड़ने के बहाने भेजते हैं मैसेज

फिर वे आपको एक डिलीवरी बॉय से जोड़ने के बहाने एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक संदिग्ध नंबर दिया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

उदाहरण के लिए, ऐसा मैसेज आ सकता है

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस से संपर्क करने के लिए धन्यवाद! आपका ऑर्डर (AWB - 6625953HTA742113) संपर्क न हो पाने की वजह से डिलीवर नहीं हो सका। डिलीवरी नंबर 218929284566# पर कॉल करें। 

Image credits: Getty
Hindi

कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव करने वाला कोड

यह मैसेज असली जैसा लगता है, लेकिन इसमें दिया गया नंबर असल में एक कोड होता है, जो कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव कर देता है। 

Image credits: Getty
Hindi

क्या होता है जब आप नंबर डायल करते हैं?

जब आप इस नंबर को डायल करते हैं, तो आपकी सभी कॉल(जिसमें बैंक से आने वाले OTP और अन्य जरूरी कॉल भी शामिल हैं) ठगों के पास चली जाती हैं। फिर वे आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

इस स्कैम से बचने के उपाय

अनजान कॉल से सावधान रहें: अगर कोई अजनबी खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर कॉल करे, तो सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।

Image credits: Getty
Hindi

संदिग्ध कोड डायल न करें

अगर किसी नंबर में * या # हो, तो उसे डायल करने से बचें, क्योंकि इससे फोन की सेटिंग्स बदली जा सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कॉल फॉरवर्डिंग चेक करें

अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर देख लें कि कहीं आपकी कॉल्स किसी और नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहीं।

Image credits: Getty
Hindi

खुद को अपडेट रखें

नई ठगी की तरकीबों के बारे में जानकार रहें, ताकि धोखाधड़ी से बच सकें। ऐसी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि वे भी ठगी का शिकार होने से बच सकें।

Image credits: Getty

दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 IQ सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

अरविंद केजरीवाल की टैलेंटेड बेटी हर्षिता, जानिए IIT-JEE रैंक और कॉलेज

IAS टीना डाबी के 12वीं बोर्ड मार्क्स, इन विषयों में मिले 100 में 100

शांतनु नायडू की मंथली सैलरी कितनी? जानिए पढ़ाई और करियर की खास बातें