आजकल ऑनलाइन शॉपिंग आम हो गई है, और कई लोग अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्विगी जैसी सेवाओं के अलावा इंडिया पोस्ट, डेल्हीवरी, डीटीडीसी और ब्लू डार्ट जैसी कोरियर कंपनियों पर भरोसा करते हैं।
लेकिन ठग इसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों पर लोगों के भरोसे का फायदा उठाकर उन्हें चूना लगा रहे हैं।
ठग खुद को ब्लू डार्ट का कर्मचारी बताकर कॉल करते हैं और कहते हैं कि आपका पार्सल डिलीवर नहीं हो सका क्योंकि आप कॉल पर उपलब्ध नहीं थे।
फिर वे आपको एक डिलीवरी बॉय से जोड़ने के बहाने एक मैसेज भेजते हैं, जिसमें एक संदिग्ध नंबर दिया जाता है।
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस से संपर्क करने के लिए धन्यवाद! आपका ऑर्डर (AWB - 6625953HTA742113) संपर्क न हो पाने की वजह से डिलीवर नहीं हो सका। डिलीवरी नंबर 218929284566# पर कॉल करें।
यह मैसेज असली जैसा लगता है, लेकिन इसमें दिया गया नंबर असल में एक कोड होता है, जो कॉल फॉरवर्डिंग को एक्टिव कर देता है।
जब आप इस नंबर को डायल करते हैं, तो आपकी सभी कॉल(जिसमें बैंक से आने वाले OTP और अन्य जरूरी कॉल भी शामिल हैं) ठगों के पास चली जाती हैं। फिर वे आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं।
अनजान कॉल से सावधान रहें: अगर कोई अजनबी खुद को डिलीवरी एजेंट बताकर कॉल करे, तो सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर से संपर्क करें।
अगर किसी नंबर में * या # हो, तो उसे डायल करने से बचें, क्योंकि इससे फोन की सेटिंग्स बदली जा सकती हैं।
अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर देख लें कि कहीं आपकी कॉल्स किसी और नंबर पर फॉरवर्ड तो नहीं हो रहीं।
नई ठगी की तरकीबों के बारे में जानकार रहें, ताकि धोखाधड़ी से बच सकें। ऐसी जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं, ताकि वे भी ठगी का शिकार होने से बच सकें।