Hindi

दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 IQ सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन, मैथ्स पजल सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser): सवाल: 1

4 अलग रंगों के घर हैं। हर घर में एक अलग प्रकार का पेय और फल है। जिसमें- 

नीला घर-चाय,केला

लाल घर-कॉफी,संतरा

हरा घर-पानी,सेब

पीला घ -जूस- अंगूर, किस घर में सेब है?

A नीला

B लाल

C हरा

D सफेद

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation): सवाल: 2

 एक व्यक्ति अपने बेटे को कहता है, "मेरे दादा की बेटी का बेटा तुम्हारा क्या लगता है?" उस व्यक्ति का जवाब क्या होगा?

A) भाई

B) पिता

C) चाचा

D) दादा

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 3

"मैं एक शब्द हूं, मेरा एक ही अक्षर दो बार है, परंतु मैं सिर्फ एक ही अर्थ में उपयोग होता हूं। मैं कौन हूं?"

A) Book

B) Door

C) Letter

D) None of these

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): सवाल: 4

यदि मैं आपको कहूं कि "मुझे बहुत ज्यादा डर लगता है", तो मैं कौन सा शब्द छुपा रहा हूं?

A) Fear

B) Fright

C) Panic

D) Terror

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): सवाल: 5

 "EYE" शब्द में 3 अक्षर हैं। इस शब्द को 2 अक्षरों के एक नए शब्द में बदलिए, जो कुछ अर्थ देता हो।

A) E

B) I

C) Y

D) None of these

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी रीजनिंग (Tricky Reasoning): सवाल: 6

आदमी के पास 10 रु हैं। वह 2 रु के 5 सिक्के और 1 रु के 5 सिक्के खरीदता है। अगर वह 2 रु के सिक्के को 2 बार मोड़ता है तो उसकी कुल राशि कितनी होगी?

A) 10 रु

B) 20 रु

C) 30 रु

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): सवाल: 7

एक शब्द है जिसमें 5 अक्षर होते हैं। अगर इसे उल्टा किया जाए, तो यही शब्द फिर से वही होता है। वह शब्द क्या है?

A) Level

B) Mood

C) Noon

D) Radar

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser): सवाल: 8

एक आदमी की उम्र 30 साल है। जब वह पैदा हुआ था, तब उसके पिता की उम्र 30 साल थी। अब उस आदमी के पिता की उम्र कितनी है?

A) 60 साल

B) 45 साल

C) 50 साल

D) 70 साल

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) हरा

2 उत्तर: B) पिता

3 उत्तर: A) Book

4 उत्तर: A) Fear

5 उत्तर: B) I

6 उत्तर: A) 10 रुपये

7 उत्तर: A) Level

8 उत्तर: A) 60 साल

Image credits: Getty

अरविंद केजरीवाल की टैलेंटेड बेटी हर्षिता, जानिए IIT-JEE रैंक और कॉलेज

IAS टीना डाबी के 12वीं बोर्ड मार्क्स, इन विषयों में मिले 100 में 100

शांतनु नायडू की मंथली सैलरी कितनी? जानिए पढ़ाई और करियर की खास बातें

कौन हैं क्षमा सावंत, जो Visa न मिलने पर बौखलाईं, CAA पर फैलाया था झूठ