केवल 1% लोग ही सुलझा पाते हैं ये 8 IQ पहेलियां, क्या आप उनमें से हैं?
Hindi

केवल 1% लोग ही सुलझा पाते हैं ये 8 IQ पहेलियां, क्या आप उनमें से हैं?

IQ के 8 सवाल
Hindi

IQ के 8 सवाल

यहां हैं IQ के 8 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गये हैं।

Image credits: Getty
घड़ी से संबंधित प्रश्न: 1
Hindi

घड़ी से संबंधित प्रश्न: 1

किसी घड़ी में 3:15 पर घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?

(A) 0°

(B) 7.5°

(C) 15°

(D) 30°

Image credits: Getty
संख्या श्रृंखला प्रश्न: 2
Hindi

संख्या श्रृंखला प्रश्न: 2

2, 6, 12, 20, 30, ?

(A) 40

(B) 42

(C) 44

(D) 48

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल प्रश्न: 3

अगर DOG = 26, CAT = 24, तो FISH = ?

(A) 42

(B) 36

(C) 40

(D) 44

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 4

एक बस ड्राइवर बाईं ओर मुड़ा, फिर दाईं ओर, फिर दो बार बाईं ओर और अंत में एक बार फिर दाईं ओर मुड़ा। अब वह किस ओर जा रहा है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) यह तय नहीं किया जा सकता

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 5

एक व्यक्ति ने एक महिला की ओर इशारा कर कहा, "यह मेरी मां की इकलौती संतान की पत्नी है।" महिला उस व्यक्ति से क्या संबंध रखती है?

(A) बहन

(B) चाची

(C) पत्नी

(D) भाभी

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल प्रश्न: 6

 एक आदमी दक्षिण की ओर 5 किमी चलता है, फिर बाईं ओर मुड़कर 3 किमी चलता है, फिर से बाईं ओर मुड़कर 5 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली प्रश्न: 7

वह कौन-सा शब्द है जिसे हम लिख सकते हैं, पढ़ सकते हैं, लेकिन बोल नहीं सकते?

(A) मौन

(B) खामोशी

(C) किताब

(D) शब्द

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल प्रश्न: 8

अगर A का मतलब '+' है,

B का मतलब '-' है,

C का मतलब '×' है,

D का मतलब '÷' है,

तो 12 C 3 A 6 D 2 B 4 = ?

(A) 20

(B) 18

(C) 16

(D) 22

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) 7.5°

2 उत्तर: (B) 42

3 उत्तर: (C) 40

4 उत्तर: (D) यह तय नहीं किया जा सकता

5 उत्तर: (C) पत्नी

6 उत्तर: (C) पूर्व

7 उत्तर: (D) शब्द

8 उत्तर: (B) 18

Image credits: Getty

हर्षिता केजरीवाल की नई शुरुआत, ऐसे बदल रही फूड इंडस्ट्री का मिजाज

इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए 6 सरकारी इंटर्नशिप, स्टाइपेंड 15,000 तक

ब्लू डार्ट डिलीवरी स्कैम क्या है, जानिए इससे कैसे बचें?

दिमाग के धुरंधरों के लिए 8 IQ सवाल, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?