नई दिल्ली विधानसभा सीट से जीत हासिल करने वाले प्रवेश वर्मा की सफलता ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री पद की दौड़ को और दिलचस्प बना दिया है। इस बीच जानिए उनके बच्चों के बारे में।
प्रवेश वर्मा और उनकी पत्नी स्वाति वर्मा के तीन बच्चे हैं। सानिधि, प्रिशा और शिवेन सिंह। सानिधि सबसे बड़ी हैं, इसके बाद प्रिशा और फिर शिवेन आते हैं।
दिल्ली चुनाव 2025 के अभियान में प्रवेश वर्मा के बच्चे खासकर सानिधि और बेटे शिवेन पिता के सपोर्ट में उतरे और चुनाव प्रचार में सक्रिय भाग लिया। जिसका परिणाम सबके सामने हैं।
राजनीतिक परिवार में पले-बढ़े प्रवेश वर्मा के तीनों बच्चों ने इस बार डोर-टू-डोर कैंपेन और सोशल मीडिया पर ध्यान दिया। वोटर्स की उम्मीदों को समझा और उसी अनुसार उनतक मैसेज पहुंचाया।
प्रवेश वर्मा की बड़ी बेटी सानिधि वर्मा ने अमेरिका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। चुनाव प्रचार में उन्होंने डोर-टू-डोर कैंपेन और सोशल मीडिया रणनीति पर खास ध्यान दिया।
प्रिशा वर्मा भी पढ़ाई में अव्वल रही हैं और राजनीति में रुचि रखती हैं। अपने पिता की जीत पर उन्होंने AAP को निशाने पर लेते हुए कहा, "दिल्ली ने झूठ को नकारकर सच्चाई को चुना।"
प्रवेश वर्मा के बेटे शिवेन सिंह भी पढ़ाई में आगे रहे हैं। उन्होंने भी चुनाव प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ग्राउंड लेवल पर काम किया। उनकी राजनीति में गहरी दिलचस्पी है।
दिल्ली चुनव अभियान में प्रवेश वर्मा की बेटियों सानिधि और प्रिशा ने सोशल मीडिया कैंपेन को संभाला और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बीजेपी की छवि मजबूत की।
इन्होंने ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया। सानिधि और प्रिशा भविष्य में राजनीति में उतर सकती हैं, हालांकि अभी उन्होंने इस पर कुछ स्पष्ट नहीं कहा।
सानिधि और प्रिशा, दोनों के भाषण और तर्कशक्ति को देखकर लोग इन्हें आने वाले समय में सक्रिय राजनीति में देखने की संभावना जता रहे हैं।
बीजेपी की इस बड़ी जीत के बाद प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों में गिना जा रहा है। अगर ऐसा हुआ, तो उनके बच्चों का भी दिल्ली की राजनीति में बड़ा रोल हो सकता है।