यहां हैं IQ के 8 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली,ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
एक आदमी के पास 3 बेटे हैं। उनका औसत उम्र 12 साल है। सबसे छोटे बेटे की उम्र 6 साल है। बड़े बेटे की उम्र बताइए?
A) 15 साल
B) 18 साल
C) 20 साल
D) 21 साल
"मेरे पास पैर नहीं लेकिन मैं चलता हूँ, मेरे पास फेफड़े नहीं लेकिन मैं सांस लेता हूँ, मैं क्या हूँ?"
A) हवा
B) आग
C) नदी
D) घड़ी
नीचे दिए गए में से कौन-सी चीज सबसे हल्की होती है?
A) पानी
B) आग
C) धुआं
D) बादल
राहुल की ओर इशारा करते हुए समीर ने कहा, "यह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो राहुल, समीर का कौन हुआ?
A) भाई
B) बेटा
C) भतीजा
D) चाचा
"मैं हूं काला, मैं हूं सफेद, मेरे बिना पढ़ाई अधूरी है।" मैं क्या हूं?
A) किताब
B) पेंसिल
C) कागज
D) बोर्ड
ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे जब उल्टा पढ़ा जाए तो वही शब्द बनता है?
A) मटर
B) रडार
C) गाना
D) मोम
ऐसा कौन-सा वाहन है जो चलता है, लेकिन सड़क पर नहीं होता?
हेलीकॉप्टर
ट्रेन
जहाज
बस
अगर 2 + 3 = 13, 3 + 4 = 25, 4 + 5 = 41, तो 5 + 6 = ?
A) 61
B) 65
C) 72
D) 75
1 सवाल उत्तर: (B) 18 साल
2 उत्तर: (B) आग
3 उत्तर: (C) धुआं
4 उत्तर: (B) बेटा
5 उत्तर: (D) बोर्ड
6 उत्तर: (B) रडार
7 उत्तर: (B) ट्रेन
8 उत्तर: (B) 65