IQ का असली टेस्ट! क्या आप सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल?
Hindi

IQ का असली टेस्ट! क्या आप सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल?

 IQ के 8 मजेदार सवाल
Hindi

IQ के 8 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 8 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली,ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
गणित पजल सवाल: 1
Hindi

गणित पजल सवाल: 1

एक आदमी के पास 3 बेटे हैं। उनका औसत उम्र 12 साल है। सबसे छोटे बेटे की उम्र 6 साल है। बड़े बेटे की उम्र बताइए?

A) 15 साल

 B) 18 साल

C) 20 साल

D) 21 साल

Image credits: Getty
मजेदार पहेली सवाल: 2
Hindi

मजेदार पहेली सवाल: 2

"मेरे पास पैर नहीं लेकिन मैं चलता हूँ, मेरे पास फेफड़े नहीं लेकिन मैं सांस लेता हूँ, मैं क्या हूँ?"

A) हवा

B) आग

C) नदी

 D) घड़ी

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी पहेली सवाल: 3

नीचे दिए गए में से कौन-सी चीज सबसे हल्की होती है?

A) पानी

B) आग

C) धुआं

D) बादल

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल: 4

राहुल की ओर इशारा करते हुए समीर ने कहा, "यह मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो राहुल, समीर का कौन हुआ?

A) भाई

B) बेटा

C) भतीजा

D) चाचा

Image credits: Getty
Hindi

मजेदार पहेली सवाल: 5

 "मैं हूं काला, मैं हूं सफेद, मेरे बिना पढ़ाई अधूरी है।" मैं क्या हूं?

A) किताब

B) पेंसिल

C) कागज

D) बोर्ड

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति सवाल: 6

ऐसा कौन-सा शब्द है जिसे जब उल्टा पढ़ा जाए तो वही शब्द बनता है?

A) मटर

B) रडार

C) गाना

D) मोम

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली सवाल: 7

 ऐसा कौन-सा वाहन है जो चलता है, लेकिन सड़क पर नहीं होता?

हेलीकॉप्टर

ट्रेन

जहाज

बस

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल सवाल: 8

अगर 2 + 3 = 13, 3 + 4 = 25, 4 + 5 = 41, तो 5 + 6 = ?

A) 61

B) 65

C) 72

D) 75

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 सवाल उत्तर: (B) 18 साल

2 उत्तर: (B) आग

3 उत्तर: (C) धुआं

4 उत्तर: (B) बेटा

5 उत्तर: (D) बोर्ड

6 उत्तर: (B) रडार

7 उत्तर: (B) ट्रेन

8 उत्तर: (B) 65

Image credits: Getty

रणवीर इलाहाबादिया एजुकेशन और शोहरत में टॉप पर, विवादों में भी किंग

PPC 2025: छात्रों के टॉप 10 सवाल और पीएम मोदी के मोटिवेशनल जवाब

बोर्ड छात्रों के परीक्षा का डर दूर भगाने वाले PM मोदी कितने पढ़े-लिखे?

प्रवेश वर्मा के बच्चे, जानिए क्या करते हैं सानिधि, प्रिशा और शिवेन