यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी पहेली, रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं।
क्या है, जो सूखते- सूखते भीग जाता है?
(A) तौलिया
(B) पंखा
(C) पानी
(D) धूप
ऐसा कौन सा शब्द है जिसे उल्टा पढ़ने पर भी वही शब्द प्राप्त होता है?
(A) पापा
(B) किताब
(C) विद्यालय
(D) शिक्षक
सभी मानव मरणशील हैं।
सोक्रेटीस एक मानव हैं।
इनके आधार पर, कौन सा कथन सही है?
(A) सोक्रेटीस अमर हैं
(B) सोक्रेटीस मरणशील हैं
(C) सोक्रेटीस अमर नहीं हैं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
यदि 4 जामुन 4 मिनट में पक जाते हैं, तो 8 जामुन कितने मिनट में पकेंगे?
(A) 4 मिनट
(B) 8 मिनट
(C) 12 मिनट
(D) 16 मिनट
यदि किसी वस्तु की कीमत 20% बढ़कर ₹120 हो जाती है, तो उसकी मूल कीमत क्या थी?
(A) ₹90
(B) ₹100
(C) ₹110
(D) ₹115
एक आदमी अपने घर से 3 कदम आगे चला गया, फिर 2 कदम पीछे लौट आया और अंत में 1 कदम आगे बढ़ा। बताइए, वह आदमी अपने घर से कुल कितने कदम दूर है?
(A) 2 कदम
(B) 3 कदम
(C) 4 कदम
(D) 5 कदम
राजेश का बेटा मोहन है। मोहन की बहन संजीवनी है। यदि संजीवनी की माँ रीमा है, तो राजेश और रीमा का रिश्ता क्या है?
(A) पति-पत्नी
(B) माता-पिता
(C) भाई-बहन
(D) कोई संबंध नहीं
1 सही उत्तर: (A) तौलिया
2 सही उत्तर: (A) पापा
3 सही उत्तर: (B) सोक्रेटीस मरणशील हैं
4 सही उत्तर: (A) 4 मिनट
5 सही उत्तर: (B) ₹100
6 सही उत्तर: (A) 2 कदम
7 सही उत्तर: (A) पति-पत्नी
IIT-JEE क्रैक नहीं हो पाया? 8 टिप्स से तनाव को मात देकर उठाएं अगला कदम
मसूरी में पहली मुलाकात से प्यार तक, IAS रिया डाबी और IPS मनीष की कहानी
रणवीर इलाहाबादिया का सरनेम, इलाहाबाद से नहीं इस पड़ोसी देश से कनेक्शन
बुद्धिमान हैं या सिर्फ कॉन्फिडेंस ज्यादा है? ये 7 सवाल खोल देंगे पोल!