मात्र 23 साल की उम्र में IAS ऑफिसर बनी रिया डाबी और IPS मनीष कुमार के प्यार और दोनों की पहली मुलाकात की कहानी बेहद दिलचस्प है। वैलेंटाइन डे पर जानें इनके प्यार की कहानी।
IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार पहली बार मसूरी ट्रेनिंग एकेडमी में मिले थे। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने, फिर उनके बीच प्यार हुआ और जल्दी ही दोनों ने शादी का फैसला कर लिया।
IAS रिया डाबी और IPS मनीष कुमार ने अप्रैल 2023 में शादी कर ली। हालांकि दोनों की प्रेम कहानी में कई चुनौतियां भी सामने आईं।
IPS बनने के बाद, मनीष कुमार को पहले महाराष्ट्र में पोस्ट किया गया था जबकि रिया डाबी राजस्थान कैडर में पोस्टेड थीं। ऐसे में शादी के बाद भी उन्हें कुछ समय तक दूर रहना पड़ा।
हालांकि शादी के बाद आईपीएस ऑफिसर ने अपना कैडर बदलने के लिए आवेदन दिया। कुछ समय बाद उन्हें राजस्थान भेजा गया।
मनीष कुमार का जन्म 2 अक्टूबर 1994 को हुआ है और वे दिल्ली के पिटामपुरा से हैं। मनीष कुमार ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2020 में AIR 581 प्राप्त किया।
आईपीएस मनीष कुमार ने यूपीएससी से पहले साल 2016 में दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से B.Tech की डिग्री भी हासिल की।
रिया डाबी फेमस IAS ऑफिसर टीना डाबी की छोटी बहन हैं। रिया डाबी ने 2020 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर एआईआर 15 हासिल की। वह मात्र 23 साल की उम्र में IAS बनीं।
रिया डाबी ने अपनी स्कूलिंग नई दिल्ली के कन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी से की और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर विमेन से राजनीतिक विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।