Hindi

आपके पास है 200 IQ वाली बुद्धि? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए

Hindi

IQ के 10 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 10 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल जैसे कंपीटिटिव एग्जाम्स प्रश्नों को सॉल्व करने की तैयारी चेक कर सकते हैं। जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पहेली (Riddle) सवाल: 1

मेरे पास कोई पंख नहीं, लेकिन मैं उड़ सकता हूँ। मेरे पास कोई मुंह नहीं, लेकिन मैं रो सकता हूं। मैं क्या हूं?

A) बादल

B) हवा

C) पानी

D) धुआँ

Image credits: Getty
Hindi

Odd One Out (अलग ढूंढो) सवाल: 2

नीचे दिए गए शब्दों में से कौन सा शब्द अलग है?

A) लखनऊ

B) जयपुर

C) दिल्ली

D) हिमालय

Image credits: Getty
Hindi

चित्र पहेली (Picture Puzzle - Missing Figure) सवाल: 3

🔲🔲🔲 = 15

🔲🔲 = 10

🔲 = ?

A) 5

B) 3

C) 2

D) 4

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) सवाल: 4

व्यक्ति सुबह अपने घर से निकला और दक्षिण की ओर चला। कुछ चलकर बाईं ओर मुड़ा, फिर दाईं ओर मुड़ा। फिर उत्तर की ओर मुड़ गया। वह किस दिशा में चल रहा है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पश्चिम

D) पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) सवाल: 5

एक शब्द है "SPACESHIP", इसमें से कुछ अक्षर हटाकर एक ऐसा साधन बनाइए जिससे लोग यात्रा करते हैं?

A) SHIP

B) SPACE

C) CAR

D) PLANE

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) सवाल: 6

एक आदमी की ओर इशारा करते हुए एक महिला ने कहा: "इनकी मां मेरी मां की इकलौती बहन है।" महिला उस आदमी से क्या संबंध रखती है?

A) माँ

B) बहन

C) भांजी

D) चाची

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी से जुड़ा सवाल (Clock Puzzle): 7

सवाल: यदि घड़ी में 3:15 बजे हैं, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?

A) 7.5°

B) 22.5°

C) 30°

D) 37.5°

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) सवाल: 8

यदि "APPLE" को "EQQPI" लिखा जाता है, तो "ORANGE" को कैसे लिखा जाएगा?

A) PUCPHG

B) PSCPHF

C) PRCPHG

D) PQCPHF

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Math Puzzle) सवाल: 9

यदि 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 6 + 3 = ?

A) 189

B) 1812

C) 1819

D) 1827

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) सवाल: 10

Q: A + B यानि A, B का पिता है

Q: A - B यानि A, B की माता है

Q: A × B यानि A, B का भाई है

Q: A ÷ B यानि A, B की बहन है

बताइए: P + Q ÷ R का R से क्या संबंध है?

A) पिता

B) चाचा

C) भाई

D) दादा

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 (उत्तर: A) बादल

2 (उत्तर: D) हिमालय

3 (उत्तर: A) 5

4 (उत्तर: A) उत्तर

5 (उत्तर: A) SHIP

6 (उत्तर: C) भांजी

7 (उत्तर: B) 22.5°

8 (उत्तर: C) PRCPHG

9 (उत्तर: B) 1812

10 (उत्तर: A) पिता)

Image credits: Getty

IAS टॉपर्स को एक-दूसरे से हुआ प्यार, लेकिन इस वजह से अधूरी रह गई कहानी

पुलकित केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, IIT दिल्ली के किस ब्रांच से पढ़े

क्या आप असली जीनियस हैं? ये 7 ट्रिकी सवाल लेंगे आपके दिमाग का इम्तिहान

IIT-JEE क्रैक नहीं हो पाया? 8 टिप्स से तनाव को मात देकर उठाएं अगला कदम