प्रवेश वर्मा की टैलेंटेड बेटी सानिधि वर्मा, जानिए कहां से की पढ़ाई
Education Feb 14 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
कौन हैं सानिधि वर्मा? प्रवेश वर्मा की बेटी को जानिए
सानिधि वर्मा बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा की बेटी हैं। दिल्ली चुनाव रिजल्ट के बाद से वह अपनी ग्लैमरस लुक्स और एलिगेंस के कारण लगातार चर्चा में रहती हैं।
Image credits: socail media
Hindi
खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं Parvesh Verma की बेटी सानिधि
प्रवेश वर्मा की बड़ी बेटी सनिधि देखने में बेहद खूबसूरत हैं। साधारण रहन-सहन में भी वह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। उनका सिपंल स्टाइल और ग्रेस लोगों को आकर्षित करता है।
Image credits: socail media
Hindi
प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को चुनावी जंग में दी पटखनी
सानिधि वर्मा के पिता बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने हाल ही में नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हरा कर बड़ी जीत हासिल की है। सानिधि वर्मा की मां का नाम स्वाति वर्मा है।
Image credits: socail media
Hindi
सानिधि वर्मा का एजुकेशन, कॉलेज
सानिधि ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल से की। उन्होंने हायर एजुकेशन अमेरिका के कोलिंबया यूनिवर्सिटी से पूरी की है।
Image credits: socail media
Hindi
ग्लैमर्स ही नहीं बेहद टैलेंटेड हैं प्रवेश वर्मा की बेटी सानिधि
सानिधि वर्मा सिर्फ ग्लैमर्स ही नहीं बल्कि बेहद टैलेंटेड भी हैं। दिल्ली चुनाव में अपने पिता के सपोर्ट में डोर-टू-डोर कैंपन करती नजर आई। लोगों के घर-घर जाकर उनकी समस्याओं को समझा।
Image credits: socail media
Hindi
सोशल मीडिया कैंपेन की बागडोर भी बखूबी संभाली
दिल्ली चुनाव अभियान में सानिधि ने सोशल मीडिया कैंपेन की बागडोर भी बखूबी संभाली और दिल्ली की जनता तक प्रवेश वर्मा की ओर से सकारात्मक मैसेज पहुंचाने में कामयाबी हासिल की।
Image credits: socail media
Hindi
भविष्य में राजनीति में आने की भी संभावना
सानिधि वर्मा एक राजनीतिक माहौल में पली-बढ़ी हैं। ऐसे में उनमें ये गुण जन्म के साथ ही हैं। पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उनकी भविष्य में राजनीति में आने की भी संभावना है।