यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया पर वेब शो India’s Got Latent में कथित अभद्र टिप्पणियों के कारण कई FIR दर्ज हुई हैं। अब उन्हें बचाने का जिम्मा वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने उठाया है।
रणवीर इलाहाबादिया को बचाने के लिए वरिष्ठ वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है और FIR को रद्द करने की मांग की है।
CJI संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने चंद्रचूड़ की अपील को स्वीकार कर लिया और अगले 2-3 दिनों में सुनवाई का आश्वासन दिया।CJI ने तत्काल मौखिक सुनवाई की अनुमति नहीं दी।
रणवीर इलाहाबादिया पर शालीनता का अपमान करने का आरोप है। साथ ही उन पर महिला की गोपनीयता भंग करने और अश्लील भाषा के इस्तेमाल का मामला दर्ज है। असम पुलिस ने उन्हें समन जारी किया है।
अभिनव चंद्रचूड़ पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ के बेटे हैं और बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले प्रसिद्ध वकील हैं। वे संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ माने जाते हैं।
अभिनव चंद्रचूड़ ने JSD और JSM स्टैनफोर्ड लॉ स्कूल से और LLM की डिग्री हार्वर्ड लॉ स्कूल (Dana Scholar) से ली है। साल 2008 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से ग्रेजुएशन पूरा किया है।
अभिनव चंद्रचूड़ ने Gibson, Dunn & Crutcher जैसी प्रतिष्ठित इंटरनेशनल लॉ फर्म में एसोसिएट अटॉर्नी के रूप में काम किया है और कई महत्वपूर्ण मामलों पर काम किया है।
पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने एक बार बताया था कि उन्होंने अपने बेटों, अभिनव और चिंतन, से SC में केस लड़ने को कहा, ताकि वे उनसे ज्यादा मिल सकें।
लेकिन उन्होंने मना कर दिया और कहा कि जब तक उनके पिता जज हैं, वे सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस नहीं करेंगे, ताकि न्यायपालिका की निष्पक्षता बनी रहे।