हर छात्र के जीवन में एक समय ऐसा आता है जब उसे अपने करियर की चिंता सताने लगती है। हर कोई ऐसा कोर्स करना चाहता है जिससे अच्छी कमाई हो और भविष्य सुरक्षित रहे।
अगर आप करियर को लेकर उलझन में हैं और अच्छी सैलरी वाली नौकरी चाहते हैं, तो जानिए ऐसे 3 कोर्स के बारे में जिनकी मार्केट में जबरदस्त डिमांड है और जिनसे लाखों में कमाई हो सकती है।
यह सबसे डिमांडिंग फील्ड है, जहां बड़े डेटा सेट्स का विश्लेषण होता है। बिजनेस सेक्टर में डेटा-बेस्ड फैसले के कारण डेटा साइंटिस्ट, डेटा एनालिस्ट और डेटा इंजीनियर्स की मांग बढ़ गई है।
डेटा साइंस फील्ड में जाने के लिए मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Python, R) सीखनी जरूरी है। एवरेज सैलरी पैकेज: 29 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) तक है।
यह एक मल्टीस्टेप प्रोसेस है, जिसमें डेवलपमेंट, डिजाइनिंग, डिप्लॉयमेंट और सॉफ्टवेयर सपोर्ट शामिल होता है।
भारतीय टेक्नोलॉजी मार्केट में इस फील्ड की भारी मांग है और यह क्रिटिकल थिंकिंग और क्रिएटिव माइंड को डेवलप करने में मदद करता है।
इस फील्ड में जाने के लिए C, C++, Python और Java जैसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी जरूरी है। एवरेज पैकेज: 28.8 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) तक है।
डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अटैक और डेटा ब्रीच की वजह से साइबर सिक्योरिटी फील्ड भी हाई डिमांड में है। कंपनियां डेटा की सुरक्षा के लिए साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स हायर कर रही हैं।
इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस में बैचलर डिग्री, आईटी ट्रेनिंग और साइबर सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन जरूरी है। एवरेज सैलरी पैकेज: 6 से 12 लाख रुपये प्रति वर्ष (LPA) है।