Hindi

10 हजार से शुरु बिजनेस आज अरबों की कंपनी,कीमत राय गुप्ता Havells Story

Hindi

कौन थे कीमत राय गुप्ता?

कीमत राय गुप्ता एक साधारण परिवार से आने वाले ऐसे व्यवसायी थे, जिन्होंने अपनी मेहनत और दूरदर्शिता से Havells को एक छोटे व्यापार से ग्लोबल ब्रांड बना दिया।

Image credits: Getty
Hindi

मात्र 10,000 रुपये से बिजनेस की शुरुआत

कीमत राय गुप्ता ने 1958 में मात्र 10,000 रुपये से अपनी बिजनेस जर्नी शुरू की और आज उनकी कंपनी भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिकल कंपनियों में शामिल है।

Image credits: Getty
Hindi

कीमत राय गुप्ता ने कैसे की बिजनेस की शुरुआत?

1937 में अविभाजित पंजाब में जन्मे कीमत राय गुप्ता, 1958 में पढ़ाई छोड़ दिल्ली आ गए और Bhagirath Palace में "Guptaji & Company" नाम से एक छोटा इलेक्ट्रिकल ट्रेडिंग बिजनेस शुरू किया।

Image credits: Getty
Hindi

7 लाख रुपये में खरीद लिया Havells ब्रांड

कीमत राय गुप्ता के लिए साल 1971 टर्निंग प्वाइंट बना, जब उन्होंने 7 लाख रुपये में Havells ब्रांड खरीद लिया। Havells की स्थापना हवेली राम गांधी ने की थी, न कि कीमत राय गुप्ता ने।

Image credits: Getty
Hindi

Havells के डिस्ट्रीब्यूटर से बने मालिक

पहले कीमत राय गुप्ता Havells के डिस्ट्रीब्यूटर थे, लेकिन बाद में इसे खरीदकर बड़े पैमाने पर विस्तार किया।

Image credits: Getty
Hindi

कीमत राय गुप्ता ने Havells को कैसे बनाया मार्केट लीडर?

कीमत राय गुप्त ने Havells को मार्केट लीडर बनाने के लिए सिर्फ स्विच तक सीमित न रहते हुए, कंपनी का विस्तार- तार, लाइटिंग, फैन, गीजर और अन्य उपकरणों में किया। 

Image credits: Getty
Hindi

मैन्युफैक्चरिंग में निवेश, डीलरशिप बढ़ाई

भारत में Havells की कई आधुनिक फैक्ट्रियां खोलीं, जिससे गुणवत्ता में सुधार हुआ। मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ब्रांड को घर-घर तक पहुंचाने के लिए देशभर में डीलरशिप बढ़ाई।

Image credits: Getty
Hindi

Havells की ब्रांडिंग और विज्ञापन पर दिया ध्यान

अन्य कंपनियों की तुलना में Havells ने विज्ञापन पर अधिक ध्यान दिया, जिससे इसकी पहचान मजबूत हुई।

Image credits: Getty
Hindi

अनिल राय गुप्ता का नेतृत्व और Havells का ग्लोबल विस्तार

1992 में अनिल राय गुप्ता ने कंपनी जॉइन की और अपने पिता से बिजनेस की बारीकियां सीखीं। 2007 में जर्मन लाइटिंग कंपनी Sylvania का अधिग्रहण किया, जिससे Havells का ग्लोबल विस्तार हुआ।

Image credits: Getty
Hindi

अनिल राय गुप्ता: Havells India Ltd. के चेयरमैन

अनिल राय गुप्ता वर्तमान में Havells India Ltd. के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कीमत राय गुप्ता की स्मार्ट स्ट्रेटजी से 2008 के वैश्विक आर्थिक संकट में भी कंपनी स्थिर रही।

Image credits: Getty
Hindi

कीमत राय गुप्ता की विरासत

कीमत राय गुप्ता का 2014 में 77 साल की उम्र में निधन हो गया। तब उनकी कुल संपत्ति 16,000 करोड़ थी। उनकी बनाई कंपनी आज भी अनिल राय गुप्ता के नेतृत्व में तेजी से बढ़ रही है।

Image credits: Getty

UPSC प्रीलिम्स 2025: सफलता के लिए अपनाएं ये 6 स्मार्ट स्ट्रेटेजी

क्या आपका दिमाग सुपरफास्ट है? इन 10 ट्रिकी सवालों को सॉल्व करके दिखाएं

CM रेखा गुप्ता के पति, Executive के तौर पर करते हैं काम, जानिए कहां

क्या है SOUL? भारत में भविष्य के नेताओं को तैयार करने का नया मंच