IAS बनना किसी के लिए भी आसान नहीं, लेकिन कुछ लोग अपनी मेहनत से इतिहास रच देते हैं। ऐसी ही IAS हैं सृष्टि देशमुख, जो UPSC परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई।
IAS सृष्टि देशमुख की सफलता और पर्सनल लाइफ की कहानी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। जानिए उनकी खास बातें।
सृष्टि देशमुख भोपाल से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता जयंत देशमुख इंजीनियर हैं और मां सुनीता देशमुख शिक्षिका हैं।
सृष्टि देशमुख ने कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं में 93% अंक हासिल किए थे, जिससे उनकी काबिलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
2018 में केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री लेने के बाद सृष्टि देशमुख ने सिविल सर्विस में जाने का फैसला किया।
अपनी कड़ी मेहनत के दम पर सृष्टि देशमुख ने UPSC 2018 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की और महिला टॉपर बनीं।
वह रोजाना अखबार पढ़ती थीं और एजुकेशनल प्रोग्राम देखती थीं, जिससे उन्हें करंट अफेयर्स में बढ़त मिली।
ट्रेनिंग के दौरान IAS सृष्टि देशमुख की मुलाकात IAS नागार्जुन बी. गौड़ा से हुई, जिनसे उन्होंने 2022 में शादी कर ली। उनकी लव स्टोरी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं।
IAS सृष्टि देशमुख की स्मार्ट पर्सनालिटी, सफलता और लव स्टोरी की वजह से वह सोशल मीडिया पर सबसे पॉपुलर महिला IAS अफसरों में से एक हैं।
IAS सृष्टि देशमुख की सफलता और पर्सनल लाइफ आज भी सोशल मीडिया पर छाई रहती है, और लाखों UPSC कैंडिडेट्स के लिए एक मिसाल बनी हुई हैं।