Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस रैंक, IIT दिल्ली इंजीनियरिंग ब्रांच

Hindi

हर्षिता केजरीवाल कौन है?

हर्षिता केजरीवाल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं, जो अपने परिवार के बेहद करीब हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिता और परिवार के प्रति सोशल मीडिया पर जताया प्यार

हर्षिता केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता और परिवार के प्रति प्यार जताते हुए लिखा कि उन्हें इस परिवार की बेटी होने पर गर्व है।

Image credits: Getty
Hindi

पिता की तरह पढ़ाई-लिखाई में अव्वल हैं हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता सिर्फ अरविंद केजरीवाल की बेटी ही नहीं, बल्कि आम आदमी पार्टी की बड़ी समर्थक भी हैं। वह अपने पिता की तरह पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रही हैं और टैलेंट का खजाना हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल की IIT और UPSC की सफलता

अरविंद केजरीवाल ने 1985 में IIT JEE परीक्षा पास कर ऑल इंडिया 563 रैंक हासिल की। फिर UPSC क्रैक कर IRS अधिकारी बने। समाज सेवा के जुनून ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल के बोर्ड मार्क्स: हर विषय में 90%+ नंबर

हर्षिता पढ़ाई में अपने पिता से किसी भी तरह कम नहीं हैं। 12वीं बोर्ड में उन्होंने हर विषय में 90% से अधिक स्कोर किए। फिजिक्स 99%, केमिस्ट्री और इंग्लिश 96%, मैथ्स 95%, CS 94%।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस्ड रैंक, इंजीनियरिंग ब्रांच

हर्षिता केजरीवाल ने 2014 में JEE एडवांस्ड में शानदार प्रदर्शन कर AIR 3322 रैंक हासिल की। फिर उन्होंने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली।

Image credits: Getty
Hindi

मल्टी-टैलेंटेड हैं हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कमाल की प्रतिभा रखती हैं। वह ट्रेंड क्लासिकल ओडिसी डांसर हैं। साथ फ्रेंच भाषा में फर्राटेदार बातचीत कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल करियर की बुलंदियों पर

हर्षिता केजरीवाल फिलहाल गुरुग्राम की मल्टीनेशनल कंपनी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

बेसिल हेल्थ ब्रांड की को-फाउंडर

इसके अलावा, वह 'बेसिल' नामक हेल्थ ब्रांड की को-फाउंडर भी हैं। फिलहाल उनका पूरा फोकस अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने पर है।

Image credits: Getty

क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल

सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया

10 हजार से शुरु बिजनेस आज अरबों की कंपनी,कीमत राय गुप्ता Havells Story

UPSC प्रीलिम्स 2025: सफलता के लिए अपनाएं ये 6 स्मार्ट स्ट्रेटेजी