Hindi

IQ है तेज तो साबित करें! सॉल्व करें ये 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

Hindi

IQ के 8 सवाल

यहां हैं IQ के 8 सवाल। इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कौन ज्यादा भारी? प्रश्न: 1

एक किलो रूई और एक किलो लोहे में से कौन भारी है?

A) लोहा

B) रूई

C) दोनों बराबर

D) कुछ नहीं कहा जा सकता

Image credits: Getty
Hindi

ट्रेन और पुल का ट्रिकी सवाल प्रश्न: 2

150 मीटर लंबी ट्रेन 300 मीटर लंबे पुल को 30 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति क्या होगी?

A) 30 किमी/घंटा

B) 60 किमी/घंटा

C) 72 किमी/घंटा

D) 90 किमी/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी ऑप्टिकल भ्रम! प्रश्न: 3

यदि 1 घंटे में 60 मिनट होते हैं, और 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं, तो 1 घंटे में कितने सेकंड होते हैं?

A) 3600

B) 6000

C) 7200

D) 4800

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पैटर्न पजल प्रश्न: 4

3, 6, 18, 72, 360, ?

A) 1440

B) 2160

C) 1800

D) 1260

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल प्रश्न: 5

रवि के पिता के इकलौते बेटे की बेटी, मोहन की भांजी है। तो मोहन का रवि से क्या रिश्ता है?

A) पिता

B) चाचा

C) मामा

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग पहेली प्रश्न: 6

अगर "DOCTOR" को "FQEVQT" लिखा जाता है, तो "PATIENT" को कैसे लिखा जाएगा?

A) RCVKGPV

B) OZSJDMS

C) QBVJHOS

D) RCXKJPU

Image credits: Getty
Hindi

नंबर गेम! प्रश्न: 7

2 + 2 = 4 होता है, लेकिन एक ऐसी स्थिति बताइए जब 2 + 2 = 5 हो सकता है?

A) गणना की गलती हो

B) मनोवैज्ञानिक प्रभाव हो

C) कोई अपवाद हो

D) ऐसा कभी नहीं हो सकता

Image credits: Getty
Hindi

सबसे बुद्धिमान कौन? प्रश्न: 8

अगर A, B से बड़ा है, और B, C से बड़ा है, तो कौन सबसे बड़ा है?

A) A

B) B

C) C

D) पता नहीं

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) दोनों बराबर

2 उत्तर: C) 72 किमी/घंटा

3 उत्तर: A) 3600

4 उत्तर: A) 1440

5 उत्तर: B) चाचा

6 उत्तर: A) RCVKGPV

7 उत्तर: A) गणना की गलती हो

8 उत्तर: A) A सबसे बड़ा होगा

Image credits: Getty

टीना डाबी, नवजोत सिमी नहीं, MP की यह IAS ऑफिसर है सोशल मीडिया सेंसेशन

हर्षिता केजरीवाल का JEE एडवांस रैंक, IIT दिल्ली इंजीनियरिंग ब्रांच

क्या आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? सॉल्व करके दिखाएं ये 7 ट्रिकी सवाल

सिर्फ 12वीं के बाद भी आप बन सकते हैं पायलट, जरूरी योग्यता और प्रक्रिया