IQ है तेज तो साबित करें! सॉल्व करें ये 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
Education Feb 25 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 सवाल
यहां हैं IQ के 8 सवाल। इन सवालों के जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिये गये हैं।
Image credits: Getty
Hindi
कौन ज्यादा भारी? प्रश्न: 1
एक किलो रूई और एक किलो लोहे में से कौन भारी है?
A) लोहा
B) रूई
C) दोनों बराबर
D) कुछ नहीं कहा जा सकता
Image credits: Getty
Hindi
ट्रेन और पुल का ट्रिकी सवाल प्रश्न: 2
150 मीटर लंबी ट्रेन 300 मीटर लंबे पुल को 30 सेकंड में पार करती है। ट्रेन की गति क्या होगी?
A) 30 किमी/घंटा
B) 60 किमी/घंटा
C) 72 किमी/घंटा
D) 90 किमी/घंटा
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी ऑप्टिकल भ्रम! प्रश्न: 3
यदि 1 घंटे में 60 मिनट होते हैं, और 1 मिनट में 60 सेकंड होते हैं, तो 1 घंटे में कितने सेकंड होते हैं?
A) 3600
B) 6000
C) 7200
D) 4800
Image credits: Getty
Hindi
नंबर पैटर्न पजल प्रश्न: 4
3, 6, 18, 72, 360, ?
A) 1440
B) 2160
C) 1800
D) 1260
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल प्रश्न: 5
रवि के पिता के इकलौते बेटे की बेटी, मोहन की भांजी है। तो मोहन का रवि से क्या रिश्ता है?
A) पिता
B) चाचा
C) मामा
D) भाई
Image credits: Getty
Hindi
कोडिंग-डिकोडिंग पहेली प्रश्न: 6
अगर "DOCTOR" को "FQEVQT" लिखा जाता है, तो "PATIENT" को कैसे लिखा जाएगा?
A) RCVKGPV
B) OZSJDMS
C) QBVJHOS
D) RCXKJPU
Image credits: Getty
Hindi
नंबर गेम! प्रश्न: 7
2 + 2 = 4 होता है, लेकिन एक ऐसी स्थिति बताइए जब 2 + 2 = 5 हो सकता है?
A) गणना की गलती हो
B) मनोवैज्ञानिक प्रभाव हो
C) कोई अपवाद हो
D) ऐसा कभी नहीं हो सकता
Image credits: Getty
Hindi
सबसे बुद्धिमान कौन? प्रश्न: 8
अगर A, B से बड़ा है, और B, C से बड़ा है, तो कौन सबसे बड़ा है?