Hindi

स्मार्ट हैं तो सॉल्व करें 8 मजेदार ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब

Hindi

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1

एक महिला की ओर इशारा करते हुए, एक व्यक्ति कहता है – "यह मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी है।" वह महिला उस व्यक्ति की क्या लगती है?

A) बहन

B) पत्नी

C) मां

D) बहू

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 2

किसी संख्या को 3 से गुणा करके उसमें 8 जोड़ने पर परिणाम 29 आता है। वह संख्या क्या होगी?

A) 5

B) 7

C) 9

D) 10

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 3

A कहता है, "B मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो A और B का आपस में क्या संबंध है?

A) चाचा-भतीजा

B) भाई

C) पिता-पुत्र

D) दादा-पोता

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी सवाल (Tricky Question) प्रश्न: 4

एक आदमी के 4 बेटे हैं, प्रत्येक बेटे की एक बहन है। तो कुल कितने बच्चे हुए?

A) 4

B) 5

C) 6

D) 8

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी और कोण (Clock & Angle Question) प्रश्न: 5

 3:15 पर घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?

A) 7.5°

B) 30°

C) 37.5°

D) 45°

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 6

किसी शब्द में पहले और अंतिम अक्षर को बदलने पर LION से NOIL बनता है। तो TIGER से क्या बनेगा?

A) REGTI

B) RIGET

C) REGIT

D) REIGT

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पहेली (Reasoning Puzzle) प्रश्न: 7

यदि TABLE को GZOOV लिखा जाए, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?

A) SXZRI

B) XZSRG

C) XZSRI

D) YZSRG

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 8

2, 6, 12, 20, 30, ? अगला संख्या क्या होगी?

A) 36

B) 40

C) 42

D) 44

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) पत्नी

2 उत्तर: (B) 7

3 उत्तर: (B) भाई

4 उत्तर: (B) 5

5 उत्तर: (C) 37.5°

6 उत्तर: (C) REGIT

7 उत्तर: (C) XZSRI

8 उत्तर: (C) 42

Image credits: Getty

IAS बहनें टीना-रिया डाबी और गौरी खान के बीच ये है खास रिश्ता, जानिए

SEBI के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे कौन हैं? जानिए उनका एजुकेशन-करियर

रमन प्रभाव से भारत रत्न तक, जानिए सीवी रमन की प्रेरणादायक कहानी

IQ Test: जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 10 ट्रिकी सवाल! आप तैयार हैं?