स्मार्ट हैं तो सॉल्व करें 8 मजेदार ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब
Education Mar 01 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1
एक महिला की ओर इशारा करते हुए, एक व्यक्ति कहता है – "यह मेरी मां के इकलौते बेटे की पत्नी है।" वह महिला उस व्यक्ति की क्या लगती है?
A) बहन
B) पत्नी
C) मां
D) बहू
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 2
किसी संख्या को 3 से गुणा करके उसमें 8 जोड़ने पर परिणाम 29 आता है। वह संख्या क्या होगी?
A) 5
B) 7
C) 9
D) 10
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 3
A कहता है, "B मेरे दादा के इकलौते बेटे का बेटा है।" तो A और B का आपस में क्या संबंध है?
A) चाचा-भतीजा
B) भाई
C) पिता-पुत्र
D) दादा-पोता
Image credits: Getty
Hindi
ट्रिकी सवाल (Tricky Question) प्रश्न: 4
एक आदमी के 4 बेटे हैं, प्रत्येक बेटे की एक बहन है। तो कुल कितने बच्चे हुए?
A) 4
B) 5
C) 6
D) 8
Image credits: Getty
Hindi
घड़ी और कोण (Clock & Angle Question) प्रश्न: 5
3:15 पर घड़ी की दोनों सुइयों के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?
A) 7.5°
B) 30°
C) 37.5°
D) 45°
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 6
किसी शब्द में पहले और अंतिम अक्षर को बदलने पर LION से NOIL बनता है। तो TIGER से क्या बनेगा?
A) REGTI
B) RIGET
C) REGIT
D) REIGT
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग पहेली (Reasoning Puzzle) प्रश्न: 7
यदि TABLE को GZOOV लिखा जाए, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?