Hindi

IAS बहनें टीना-रिया डाबी और गौरी खान के बीच ये है खास रिश्ता, जानिए

Hindi

IAS टीना डाबी और रिया डाबी देश की सबसे चर्चित बहनों में से एक

आईएएस अधिकारी टीना डाबी और रिया डाबी देश की सबसे चर्चित बहनों में से एक हैं, जो अपनी सफलता और फैसलों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

एक्टर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से डाबी सिस्टर्स का कनेक्शन

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों यूपीएससी टॉपर्स का एक खास कनेक्शन बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, यहां तक की मेनका गांधी से भी जुड़ा हुआ है? जानिए

Image credits: Twitter
Hindi

डाबी सिस्टर्स और गौरी खान ने दिल्ली के एक ही स्कूल से की पढ़ाई

IAS अधिकारी टीना डाबी और रिया डाबी ने अपनी शुरुआती शिक्षा Jesus and Mary School, Delhi से पूरी की, जहां से बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने भी पढ़ाई की थी।

Image credits: social media
Hindi

लेडी श्रीराम कॉलेज से मिली ऊंची उड़ान

डाबी बहनों ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी के Lady Shri Ram College for Women (LSR) से पूरी की, जो भारत के सबसे प्रतिष्ठित आर्ट्स कॉलेजों में से एक है।

Image credits: Our own
Hindi

गौरी खान, अदिति राव हैदरी और कई हस्तियां भी इसी कॉलेज से

LSR College Delhi से सिर्फ डाबी बहनों ने ही नहीं, बल्कि कई जानी-मानी हस्तियों ने भी पढ़ाई की है, जिसमें गौरी खान (इंटीरियर डिजाइनर, शाहरुख खान की पत्नी) भी शामिल हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

गौरी खान के अलावा ये भी LSR College Delhi के एक्स स्टूडेंट्स

गौरी खान के अलावा अदिति राव हैदरी (बॉलीवुड अभिनेत्री), साक्षी तंवर (अभिनेत्री), निधि राजदान,(पत्रकार), मेनेका गांधी (राजनीतिज्ञ) ने भी इसी LSR College Delhi से पढ़ाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

टीना डाबी और रिया डाबी के IAS बनने की प्रेरणादायक कहानी

टीना डाबी ने 2015 में UPSC टॉप किया, जबकि उनकी बहन रिया डाबी ने 2020 में सफलता पाई। दोनों ने दिखाया कि मेहनत और एक मजबूत शैक्षिक नींव से कोई भी बड़े मुकाम तक पहुंच सकता है।

Image credits: social media
Hindi

LSR कॉलेज की शिक्षा का कमाल, अलग-अलग क्षेत्रों में सफलता

 LSR कॉलेज से निकले छात्र सिर्फ सिविल सेवा ही नहीं, बल्कि मीडिया, राजनीति, सिनेमा और बिजनेस में भी बड़ा नाम कमा चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

डाबी बहनों की सफलता आज भी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा

टीना डाबी, रिया डाबी की कहानी बताती है कि एक मजबूत शिक्षा और सपनों को पाने का जुनून आपको सफलता के शिखर तक पहुंचा सकता है।

Image credits: social media

SEBI के नए चेयरमैन तुहिन कांत पांडे कौन हैं? जानिए उनका एजुकेशन-करियर

रमन प्रभाव से भारत रत्न तक, जानिए सीवी रमन की प्रेरणादायक कहानी

IQ Test: जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 10 ट्रिकी सवाल! आप तैयार हैं?

IQ Test:सुपर ब्रेन वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल! आप हैं?