सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप तैयार हैं?
Hindi

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 9 ट्रिकी IQ सवाल, क्या आप तैयार हैं?

 IQ के 9 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इन्हें सॉल्व करके आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमगाी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
ब्लड रिलेशन सवाल: 1 (blood relation question)
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल: 1 (blood relation question)

एक व्यक्ति कहता है, "यह औरत मेरी मां की इकलौती संतान की पत्नी है।" वह औरत उस व्यक्ति से क्या रिश्ता रखती है?

(A) बहन

(B) मां

(C) पत्नी

(D) भाभी

Image credits: Getty
दिशा एवं दूरी सवाल:  2 (direction and distance questions)
Hindi

दिशा एवं दूरी सवाल: 2 (direction and distance questions)

एक व्यक्ति 10 मीटर उत्तर की ओर चला, फिर 5 मीटर पश्चिम की ओर और फिर 10 मीटर दक्षिण की ओर चला। अब अपने प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(A) 5 मीटर

(B) 10 मीटर

(C) 15 मीटर

(D) 0 मीटर

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल सवाल: 3 (word puzzle questions)

एक शब्द दिया गया है RESTAURANT, इसे नए क्रम में बदलकर एक अर्थपूर्ण शब्द बनाइए।

(A) SATURNATE

(B) NATURATES

(C) TAUREANTS

(D) UNSATREAT

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर पजल सवाल: 4 (calendar puzzle questions)

अगर 15 अगस्त 2010 को रविवार था, तो 15 अगस्त 2015 को कौन सा दिन होगा?

(A) सोमवार

(B) मंगलवार

(C) शनिवार

(D) शुक्रवार

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग कोडिंग-डिकोडिंग सवाल: 5 (Reasoning Coding-Decoding Questions)

अगर APPLE को ELPPA लिखा जाता है, तो ORANGE को कैसे लिखा जाएगा?

(A) EGNARO

(B) REGANO

(C) EGONAR

(D) EOGARN

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल सवाल: 6 (maths puzzle questions)

यदि 3 + 5 = 28, 4 + 6 = 40, 5 + 7 = 54, तो 6 + 8 = ?

(A) 64

(B) 72

(C) 80

(D) 90

Image credits: Getty
Hindi

संख्यात्मक पहेली सवाल: 7 (numerical puzzle questions)

एक रेलगाड़ी 45 किमी/घंटा की गति से 400 मीटर लंबे पुल को पार करने में कितना समय लेगी?

(A) 32 सेकंड

(B) 40 सेकंड

(C) 36 सेकंड

(D) 48 सेकंड

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी पजल सवाल: 8 ( clock puzzle questions)

एक घड़ी में जब समय 4:20 होता है, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच का कोण क्या होगा?

(A) 0°

(B) 20°

(C) 10°

(D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रंखला सवाल: 9 (number series questions)

2, 6, 12, 20, 30, ?

(A) 36

(B) 40

(C) 42

(D) 44

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: (C) पत्नी

2 उत्तर: (A) 5 मीटर

3 उत्तर: (B) NATURATES

4 उत्तर: (D) शुक्रवार

5 उत्तर: (A) EGNARO

6 उत्तर: (B) 72

7 उत्तर: (B) 40 सेकंड

8 उत्तर: (C) 10°

9 उत्तर: (C) 42

Image credits: Getty

62 लाख सैलरी के बदले खाना होगा डॉग फूड, क्या आप ये जॉब करना चाहेंगे!

B.Com/M.Com/CA कर चुका हूं,क्या सेना में भर्ती हो सकता हूं? जानिए जवाब

स्मार्ट हैं तो सॉल्व करें 8 मजेदार ट्रिकी सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब

IAS बहनें टीना-रिया डाबी और गौरी खान के बीच ये है खास रिश्ता, जानिए