TV देखकर की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS, कौन है ये अफसर
Hindi

TV देखकर की UPSC की तैयारी, पहले ही प्रयास में बनी IAS, कौन है ये अफसर

UPSC Success Story: पहले ही प्रयास में IAS बनीं सृष्टि देशमुख की कहानी
Hindi

UPSC Success Story: पहले ही प्रयास में IAS बनीं सृष्टि देशमुख की कहानी

कुछ गिने-चुने लोग ही होते हैं, जो पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को न सिर्फ पास करते हैं, बल्कि टॉप रैंक भी हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है IAS सृष्टि देशमुख की।

Image credits: social media
पहले ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर सबको चौंकाया
Hindi

पहले ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर सबको चौंकाया

भोपाल की IAS सृष्टि देशमुख ने 2018 में अपने पहले ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर सबको चौंका दिया।

Image credits: social media
बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही सृष्टि देशमुख
Hindi

बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही सृष्टि देशमुख

सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ। पिता प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियर हैं, जबकि मां एक स्कूल टीचर हैं। सृष्टि बचपन से ही एकेडमिक्स में आगे रही।

Image credits: social media
Hindi

IAS सृष्टि देशमुख का शानदार एजुकेशन बैकग्राउंड, बोर्ड नंबर, डिग्रियां

उन्होंने कर्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से 10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 93% हासिल किए। फिर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रुेजुएशन (2018) किया।

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि देशमुख ने बिना कोचिंग की UPSC की तैयारी

UPSC की कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करने के लिए सृष्टि ने कोचिंग क्लासेज पर निर्भर नहीं किया, बल्कि खुद पर भरोसा रखते हुए सेल्फ-स्टडी की। 

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि देशमुख की UPSC प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

उन्होंने रोजाना अखबार पढ़ना, संसद की बहसें और राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम देखना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया, जिससे उनकी करंट अफेयर्स और एनालिटिकल स्किल्स मजबूत हुईं।

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि देशमुख के UPSC नंबर, रैंक

सालभर की कड़ी मेहनत के बाद 2018 में सृष्टि देशमुख ने UPSC CSE पहले ही प्रयास में क्रैक किया। उन्हें मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 नंबर मिले और ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेनिंग के दौरान मिला जीवनसाथी

सृष्टि देशमुख की IAS ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA, मसूरी में उनकी मुलाकात IAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा से हुई। दोस्ती आगे बढ़ी और अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि देशमुख की वर्तमान पोस्टिंग

वर्तमान में IAS सृष्टि देशमुख गौड़ा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की जिला पंचायत CEO के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी 25 जुलाई 2023 को सौंपी गई।

Image credits: social media
Hindi

IAS सृष्टि देशमुख की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

सिर्फ प्रशासनिक सेवा में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी IAS सृष्टि देशमुख काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि देशमुख की कहानी हर UPSC उम्मीदवार के लिए बड़ी सीख

सृष्टि देशमुख की कहानी हर UPSC उम्मीदवार के लिए एक सीख है कि अगर सही रणनीति और मेहनत के साथ तैयारी की जाए, तो बिना कोचिंग के भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।

Image credits: social media

इन सरकारी संस्थानों से सीखें विदेशी भाषा, पाएं लाखों सैलरी वाली नौकरी

आप सुपर इंटेलिजेंट हैं? इन 9 ट्रिकी सवालों के जवाब देकर साबित करें

इस लग्जरी स्कूल में पढ़ती है MS धोनी की बेटी जीवा, जानिए कितनी है फीस

सिर्फ होशियार ही सॉल्व कर सकते हैं ये 7 मजेदार IQ सवाल! क्या आप हैं?