कुछ गिने-चुने लोग ही होते हैं, जो पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को न सिर्फ पास करते हैं, बल्कि टॉप रैंक भी हासिल कर लेते हैं। ऐसी ही प्रेरणादायक कहानी है IAS सृष्टि देशमुख की।
भोपाल की IAS सृष्टि देशमुख ने 2018 में अपने पहले ही अटेम्प्ट में ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल कर सबको चौंका दिया।
सृष्टि देशमुख का जन्म 28 मार्च 1996 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ। पिता प्राइवेट सेक्टर में इंजीनियर हैं, जबकि मां एक स्कूल टीचर हैं। सृष्टि बचपन से ही एकेडमिक्स में आगे रही।
उन्होंने कर्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल से 10वीं में 10 CGPA, 12वीं में 93% हासिल किए। फिर राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रुेजुएशन (2018) किया।
UPSC की कठिन परीक्षा को पहले ही प्रयास में पास करने के लिए सृष्टि ने कोचिंग क्लासेज पर निर्भर नहीं किया, बल्कि खुद पर भरोसा रखते हुए सेल्फ-स्टडी की।
उन्होंने रोजाना अखबार पढ़ना, संसद की बहसें और राज्यसभा टीवी के कार्यक्रम देखना अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया, जिससे उनकी करंट अफेयर्स और एनालिटिकल स्किल्स मजबूत हुईं।
सालभर की कड़ी मेहनत के बाद 2018 में सृष्टि देशमुख ने UPSC CSE पहले ही प्रयास में क्रैक किया। उन्हें मेंस परीक्षा में 895 और इंटरव्यू में 173 नंबर मिले और ऑल इंडिया रैंक 5 हासिल की।
सृष्टि देशमुख की IAS ट्रेनिंग के दौरान LBSNAA, मसूरी में उनकी मुलाकात IAS डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा से हुई। दोस्ती आगे बढ़ी और अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली।
वर्तमान में IAS सृष्टि देशमुख गौड़ा मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले की जिला पंचायत CEO के रूप में कार्यरत हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी 25 जुलाई 2023 को सौंपी गई।
सिर्फ प्रशासनिक सेवा में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी IAS सृष्टि देशमुख काफी लोकप्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
सृष्टि देशमुख की कहानी हर UPSC उम्मीदवार के लिए एक सीख है कि अगर सही रणनीति और मेहनत के साथ तैयारी की जाए, तो बिना कोचिंग के भी बड़ी सफलता हासिल की जा सकती है।