Hindi

IQ Test: सिर्फ तेज दिमाग वाले ही सॉल्व कर सकते हैं ये 8 ट्रिकी सवाल

Hindi

IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Brain Teaser) प्रश्न: 1

कमरे में 2 लोग थे, गोली चली, एक मर गया। पुलिस आई जिंदा व्यक्ति के पास बंदूक थी, फिर भी गिरफ्तारी नहीं हुई। क्यों?

A) आत्महत्या हुई

B) दूसरा व्यक्ति पुलिस था

C) गोली बंदूक से नहीं चली

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning Puzzle) प्रश्न: 2

अगर A = 1, B = 2, C = 3... तो Z का मान क्या होगा?

(A) 24

(B) 25

(C) 26

(D) 27

Image credits: Getty
Hindi

रक्त संबंध (Blood Relation Question) प्रश्न: 3

एक आदमी ने एक महिला की फोटो देखकर कहा- "यह मेरी पत्नी की मां की इकलौती बेटी है।" महिला उस आदमी की क्या लगती है?

(A) बहन

(B) पत्नी

(C) मां

(D) बेटी

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 4

कौन-सा शब्द पिछले शब्द के उल्टा लिखने पर भी वही रहता है?

(A) MALLAM

(B) LEVEL

(C) RADAR

(D) सभी

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 5

यदि 3 + 3 = 6, 4 + 4 = 12, 5 + 5 = 20, तो 6 + 6 = ?

(A) 24

(B) 30

(C) 36

(D) 12

Image credits: Getty
Hindi

दिशा संकेत (Direction Sense) प्रश्न: 6

 राज उत्तर की ओर 5 किमी चला, फिर दाएं मुड़कर 3 किमी चला, फिर दाएं मुड़कर 5 किमी चला। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 7

 2, 6, 12, 20, ?, 42 – प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या आएगा?

(A) 28

(B) 30

(C) 32

(D) 34

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी आधारित प्रश्न (Clock Puzzle) प्रश्न: 8

जब घड़ी में 3 बजकर 15 मिनट होते हैं, तो घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कितना कोण बनता है?

(A) 0°

(B) 7.5°

(C) 22.5°

(D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: (B) दूसरा व्यक्ति पुलिस था

2 उत्तर: (C) 26

3 उत्तर: (B) पत्नी

4 उत्तर: (D) सभी

5 उत्तर: (A) 24

6 उत्तर: (C) पूर्व

7 उत्तर: (C) 32

8 उत्तर: (C) 22.5°

Image credits: Getty

राघव चड्ढा फिर से जाएंगे स्कूल! हार्वर्ड से आया बुलावा

कुमार विश्वास की बेटी अग्रता शर्मा क्या करती है? जानिए कितनी पढ़ी-लिखी

Women’s Day: लोगों ने उड़ाया मजाक, इरा सिंघल ने UPSC टॉप कर दिया जवाब

खुद को सुपर स्मार्ट समझते हैं? इन 10 ट्रिकी सवालों को हल करके दिखाइए!