अडानी की वकील बहू, परिधि अडानी से बड़े-बड़े लेते हैं सलाह, जानिए
Education May 16 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
परिधि अडानी कौन है?
अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी का परिवार लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करता है। गौतम अडानी और प्रीति अडानी के दो बेटे हैं करण और जीत। परिधि अडानी गौतम अडानी की बड़ी बहू हैं।
Image credits: social media
Hindi
करण अडानी की पत्नी हैं परिधि
देश के दूसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडानी के बेड़े बेटे करण की शादी परिधि से साल 2013 में हुई। परिधि पेशे से एक वकील हैं जिनसे बड़े बड़े लोग सलाह लेने आते हैं।
Image credits: social media
Hindi
श्रॉफ सिरिल श्रॉफ और वंदना श्राफ की बेटी
परिधि का जन्म जून 1989 में श्रॉफ सिरिल श्रॉफ और उनकी वकील पत्नी वंदना श्रॉफ की बेटी के रूप में हुआ। अरबपति की बहू होने के बाद भी सादगी पसंद हैं।
Image credits: social media
Hindi
परिधि की लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास में है भागीदारी
परिधि लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास में एक भागीदार हैं। यह फर्म घरेलू और विदेशी कामर्शियल बिजनेस, प्राइवेट इक्विटी, वेंचर कैपिटल फर्म और वित्तीय संस्थानों को सलाह देती है।
Image credits: social media
Hindi
लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री
परिधि अडानी ने मुंबई विश्वविद्यालय से अकाउंटिंग एंड फाइनेंस में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। फिर गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से लॉ में ग्रेजुएशन की डिग्री ली।
Image credits: social media
Hindi
परिधि अडानी एजुकेशन
साथ ही परिधि ने न्ट्रियक्स, स्विटजरलैंड में ट्रेडिशनल फिनिशिंग स्कूल इंस्टीट्यूट विला पियरेफ्यू में भी शामिल रही हैं।