छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दी गई है। छात्र नीचे दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।
cgbse.nic.in
results.cgbse.nic.in
cg.nic.in
results.cg.nic.in
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 पास प्रतिशत 75.64% रहा। पिछले साल 75.05% था। पिछले की तुलना में इस साल 0.56% बेहतर रिजल्ट है।
रैंक 1- सिमरन शब्बा- 597 मार्क्स
रैंक 2- मोनीषा- 593 मार्क्स
रैंक 3- श्रेयांश कुमार यादव- 590 मार्क्स
छत्तीसगढ़ 10वीं रिजल्ट 2024 का रिजल्ट पिछे साल से बेहतर है। देखें पिछले 5 सालों को सीजी 10वीं पास प्रतिशत
2024- 75.64%
2023- 75.05%
2022- 74.23%
2021- 100%
2020- 73.62%
2019- 68.20%
बोर्ड के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए हाई स्कूल परीक्षा में 1108 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ (रायपुर) ने रिजल्ट काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। 1800-233-4363 पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर 15 मई तक एक्टिव रहेगा।
सीजीबीएसई 10 रिजल्ट 2024 में मिले मार्क्स से असंतुष्ट छात्र मार्क्स रीटोटलिंग या कॉपी रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप 10 लिस्ट में शामिल छात्रों और डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाता है।ऐसा प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।
स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ बोर्ड मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।