छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड रिजल्ट 2024, 75.64% छात्र पास, सिमरन शब्बा टॉपर
Hindi

छत्तीसगढ़ 10 वीं बोर्ड रिजल्ट 2024, 75.64% छात्र पास, सिमरन शब्बा टॉपर

CGBSE 10th Result 2024 जारी, चेक करने के लिए वेबसाइट्स
Hindi

CGBSE 10th Result 2024 जारी, चेक करने के लिए वेबसाइट्स

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दी गई है। छात्र नीचे दिये गये ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अपने मार्क्स चेक कर सकते हैं।

cgbse.nic.in

results.cgbse.nic.in

cg.nic.in

results.cg.nic.in

Image credits: Getty
CG Board 10 Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं पास परसेंटेज
Hindi

CG Board 10 Result 2024: छत्तीसगढ़ 10वीं पास परसेंटेज

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th रिजल्ट 2024 पास प्रतिशत 75.64% रहा। पिछले साल 75.05% था। पिछले की तुलना में इस साल 0.56% बेहतर रिजल्ट है।

Image credits: Getty
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2024
Hindi

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2024

रैंक 1- सिमरन शब्बा- 597 मार्क्स

रैंक 2- मोनीषा- 593 मार्क्स

रैंक 3- श्रेयांश कुमार यादव- 590 मार्क्स

Image credits: Getty
Hindi

CG Board 10 Result: पिछले 5 सालों का रिजल्ट

छत्तीसगढ़ 10वीं रिजल्ट 2024 का रिजल्ट पिछे साल से बेहतर है। देखें पिछले 5 सालों को सीजी 10वीं पास  प्रतिशत 

2024- 75.64%

2023- 75.05%

2022- 74.23%

2021- 100%

2020- 73.62%

2019- 68.20%

Image credits: Getty
Hindi

Chhattisgarh Board Result 2024: 1108 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स

बोर्ड के अनुसार इस साल छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज के लिए हाई स्कूल परीक्षा में 1108 स्टूडेंट्स को बोनस मार्क्स मिले हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रिजल्ट काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी

माध्यमिक शिक्षा मंडल, छत्तीसगढ़ (रायपुर) ने रिजल्ट काउंसलिंग के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। 1800-233-4363 पर संपर्क कर सकते हैं। नंबर 15 मई तक एक्टिव रहेगा। 

Image credits: Getty
Hindi

कॉपी रीचेकिंग या मार्क्स रीटोटलिंग के लिए कर सकते हैं अप्लाई

सीजीबीएसई 10 रिजल्ट 2024 में मिले मार्क्स से असंतुष्ट छात्र मार्क्स रीटोटलिंग या कॉपी रीचेकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

टॉपर्स को कराई जाती है हेलीकॉप्टर की यात्रा

छत्तीसगढ़ की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में राज्य में टॉप 10 लिस्ट में शामिल छात्रों और डिस्ट्रिक्ट टॉपर्स को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाता है।ऐसा प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

छत्तीसगढ़ टॉपर्स को कैश ईनाम

स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत छत्तीसगढ़ बोर्ड मेरिट लिस्ट में जगह पाने वाले छात्रों को डेढ़-डेढ़ लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। 

Image credits: Getty

छत्तीसगढ़ 12 वीं बोर्ड रिजल्ट 2024, 80.74% छात्र पास, महक अग्रवाल टॉपर

सावित्री जिंदल के पोते पार्थ हजारों करोड़ के मालिक,जानिए क्या करते हैं

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10, 12 रिजल्ट 2024 कुछ ही देर में,जानें कैसे चेक करें

अरविंद केजरीवाल की आईआईटियन बेटी, क्या करती है हर्षिता केजरीवाल