अरविंद केजरीवाल की आईआईटियन बेटी, क्या करती है हर्षिता केजरीवाल
Education Sep 13 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से झटके पर झटका
दिल्ली सीएम और आप नेता अरविंद केजरीवाल इन दिनों जेल में हैं। कोर्ट से लगातार उन्हें झटके पे झटके मिल रहे लेकिन पत्नी सुनीता केजरीवाल और उनके बच्चे सपोर्ट में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
Image credits: social media
Hindi
सुनीता केजरीवाल पति अरविंद केजरीवाल को लेकर हुई भावुक
इन दिनों आप के चुनावी प्रचार के दौरान सुनीता केजरीवाल कई बार भावुक भी हुईं और जनता से दिल्ली सीएम को सपोर्ट करने की अपील करती नजर आईं।
Image credits: social media
Hindi
चुनावी प्रचारों में हिस्सा ले चुकी हैं अरविंद केजरीवाल की बेटी
अरविंद केजरीवाल और सुनhता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल भी अपने पिता की बड़ी सपोर्टर हैं। आप के सपोर्ट में वह कई चुनावी प्रचारों में हिस्सा ले चुकी हैं।
Image credits: social media
Hindi
आप का रिपार्ट कार्ड बांटती नजर आई हर्षिता केजरीवाल
पहले भी आप पार्टी के प्रचार में हर्षिता अपनी मां सुनीता केजरीवाल के साथ कदम से कदम मिलाते घर-घर रिपोर्ट कार्ड बांटती नजर आईं थीं। जो उनके राजनीति में आने के ईरादे का संकेत है।
Image credits: social media
Hindi
12वीं बोर्ड में 96% मार्क्स हासिल किये
हर्षिता केजरीवाल अपने स्कूली दिनों से ही पढ़ाई में हमेशा आगे रही हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा में उन्होंने 96% मार्क्स हासिल किये थे।
Image credits: social media
Hindi
आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री
इसके बाद हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी जेईई क्वालिफाई कर आईआईटी दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। जेईई एडवांस्ड 2014 में उन्हें 3322 रैंक मिले थे।
Image credits: social media
Hindi
मल्टीनेशनल कंपनी में काम, अब राजनीति की बारी?
आईआईटी से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद हर्षिता केजरीवाल ने गुरुग्राम में मल्टीनेशनल कंपनी ज्वाइन की। इन दिनों उनके राजनीति में आने को लेकर चर्चा जारों पर है।