मायावती ने आकाश आनंद को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी और पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर पोस्ट से हटा दिया है। बता दें कि बसपा सुप्रीमो ने पिछले ही साल आकाश आनंद को महत्वपूर्ण पद सौंपा था।
आकाश आनंद को बसपा के उत्तराधिकारी और नेशनल कॉर्डिनेटर पोस्ट से हटाने का कारण बताते हुए मायावती ने कहा है कि आकाश को महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाने से पहले और एक्सपीरिएंस की जरूरत है।
पिछले दिसंबर में, मायावती ने 28 साल के आकाश आनंद को अपना उत्तराधिकारी नामित किया था और उन्हें पार्टी के नेशनल कॉर्डिनेटर का पद सौंपा था।
आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं। उन्होंने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। आकाश के पिता आनंद कुमार बसपा के भीतर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
आकाश हाल ही में यूपी के सीतापुर में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में सुर्खियों में आए। उन्होंने चुनावी रैली में राज्य में भाजपा सरकार की तुलना तालिबान से की थी।
रैली में दिए गए आनंद के बयानों पर जिला प्रशासन की प्रतिक्रिया के बाद आकाश और चार अन्य के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज हुआ। जिसके बाद अब मायावती ने महत्वपूर्ण घोषणा की है।
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आकाश आनंद का नाम बसपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 3 नंबर पर था। 2022 के यूपी विस चुनाव में वह राष्ट्रीय महासचिव से ऊपर दूसरे स्थान पर आ गए।
26 मार्च 2023 को आकाश की शादी पूर्व बीएसपी सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से गुरुग्राम में एक समारोह में हुई थी।
बसपा सुप्रीमो 3 बार राज्यसभा सांसद और चार बार लोकसभा सांसद हैं। 2012 राज्यसभा के चुनावी हलफनामे के अनुसार, मायावती के पास ₹111.64 करोड़ की संपत्ति और ₹87.68 लाख की देनदारियां हैं।