Education

20 हजार इनवेस्टमेंट, आज 6000 cr की कंपनी, रजनी बेक्टर को जानिए

Image credits: social media

20,000 रुपये के इनवेस्टमेंट से की शुरुआत

रजनी बेक्टर ने महज 20,000 रुपये के इनवेस्टमेंट के साथ बिजनेस की एक छोटी शुरुआत की थी। उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत का नतीजा है कि शुरुआत में छोटा उद्यम आज करोड़ों का बन चुका है।

Image credits: social media

एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी में आईं कई बाधाएं

शुरुआत में रजनी बेक्टर के एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी में कई कठिनाइयां आईं। उन्हें कड़े कंपीटिशन के साथ-साथ सामाजिक बाधाएं भी झेलनी पड़ीं लेकिन वह अडिग रहीं।

Image credits: social media

घर से आइसक्रीम प्रोडक्शन का काम शुरू किया

बिजनेस की शुरुआत में उन्होंने अपने लुधियाना स्थित घर से आइसक्रीम प्रोडक्शन शुरू किया और बाद में बिस्कुट और अन्य फूड आइटम्स को शामिल करके अपने बिजनेस को बढ़ाया।

Image credits: social media

जल्द ही पॉपुलर हो गये फूड प्रोडक्ट्स

रजनी बेक्टर का बिजनेस चल पड़ा और उनके प्रोडक्ट्स जल्द ही पॉपुलर हो गये। इसके साथ ही उन्हें नई पहचान मिली। लोग उन्हें इंडिया की आइसक्रीम लेडी के नाम से भी जानते हैं।

Image credits: social media

मैकडॉनल्ड्स की परमानेंट सप्लायर बनी

मैकडॉनल्ड्स ने मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज लिमिटेड को परमानेंट सप्लायर के रूप में चुना। यह उनके करियर में  महत्वपूर्ण मोड़ था। जो बहुत बड़ा अवसर भी था और उन्होंने इसका लाभ उठाया।

Image credits: social media

देश भर में खोले मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी

अपने प्रोडक्ट की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने ग्रेटर नोएडा में एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खोली और ऐसा ही देश भर में कई और स्थान पर ओपन किये।

Image credits: social media

मार्केट वैल्यू 6681 करोड़ रुपये

2023 तक मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशलिटीज लिमिटेड का मार्केट वैल्यू 6681 करोड़ रुपये है( इसके प्रोडक्ट पूरे देश में बेचे जाते हैं। रजनी बेक्टर्स आज कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं।

Image credits: social media

रजनी बेक्टर कौन है?

रजनी बेक्टर का जन्म 1940 में कराची में हुआ और वे लाहौर में पली बढ़ीं। उनके पिता एक महालेखाकार थे। 1947 में देश के विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया।

Image credits: social media

मिरांडा हाउस से पढ़ाई, 3 बच्चों की मां

महज 17 साल की उम्र में उनकी शादी लुधियाना के रहने वाले धर्मवीर बेक्टर से हो गई। शादी के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई डीयू के मिरांडा हाउस से पूरी की। 3 बच्चों की मां हैं।

Image credits: social media