पोता हो तो धीरेंद्र शास्त्री जैसा दादा को माना गुरु, सपना कर रहे पूरा
Education May 06 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
धीरेंद्र शास्त्री का बचपन गरीबी में बीता
धीरेंद्र शास्त्री का जन्म छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में 4 जुलाई 1996 को हुआ। मां सरोज और पिता रामकृपाल के बेटे के रूप में जन्मे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बचपन गरीबी में बीता।
Image credits: social media
Hindi
तीन भाई-बहन हैं धीरेंद्र शास्त्री
धीरेंद्र शास्त्री 3 भाई-बहन हैं। भाई सालिग राम गर्ग, बहन रीता गर्ग। गांव में धीरेंद्र शास्त्री धीरेंद्र गर्ग के नाम से पॉपुलर हैं। मां धीरेंद्र महाराज को प्यार से धीरू बुलाती हैं।
Image credits: social media
Hindi
बी.ए की डिग्री
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने गांव से हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई पूरी की। फिर बी.ए की डिग्री हासिल की। इनका परिवार इतना गरीब था कि मां दूध बेचने का काम करती थी।
Image credits: social media
Hindi
पिता के साथ कथावचन करते थे
पंडित धीरेंद्र के पिता सत्यनाराण भगवान की कथा वाचते थे। पिता के साथ वे भी कथा वाचन में जाते थे और फिर धीरे-धीरे इसी काम में रम गये और आज बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्व हैं।
Image credits: social media
Hindi
19.5 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति
आज धीरेंद्र शास्त्री को किसी पहचान की जरूरत नहीं। धीरेंद्र एक कथा के लिए डेढ़ लाख तक चार्ज करते हैं। उनकी कुल संपत्ति 19.5 करोड़ रुपये से अधिक है।
Image credits: social media
Hindi
बागेश्वर मंदिर में दरबार लगाते थे धीरेद्र कृष्ण शास्त्री दादा
धीरेद्र कृष्ण शास्त्री के दादा सिद्ध पुरुष थे। वे अपने समय से ही मंगलवार और शनिवार के दिन बागेश्वर मंदिर में दरबार लगाते थे। जहां लोग अपनी अर्जी लेकर पहुंचते थे।
Image credits: social media
Hindi
दादा जी से सीखी रामकथा अब उनका सपना कर रहे पूरा
पंडित धीरेद्र शास्त्री 9 साल की उम्र से अपने दादा के साथ मंदिर जाने लगे थे। उन्होंने दादाजी से रामकथा सीखी। वह अपने दादाजी को ही अपना गुरू मानते हैं और उनका सपना पूरा कर रहे हैं।