हमीदा बानो पहली भारतीय महिला पहलवान, जिसे कभी हरा नहीं सका कोई मर्द
Education May 04 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कौन थी पहलवान हमीदा बानो
हमीदा बानो भारत की पहली महिला पहलवान थी। उन्होंने तब पहलवानी को अपना करियर बनाया जब पुरुष प्रधान देश में महिलाओं के लिए बंदिशें थीं। आज 4 मई का गूगल डूडल इसी रेसलर के नाम है।
Image credits: social media
Hindi
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्म
हमीदा बानो का जन्म यूपी के मिर्जापुर में हुआ था। उनकी कुश्ती में दिलचस्पी थी। लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे तब वह अलीगढ़ चली आईं और यहां सलाम पहलवान से कुश्ती के दांव-पेंच सीखे।
Image credits: social media
Hindi
30 साल की उम्र की थी अजीब घोषणा
जब हमीदा बानो 30 साल की थीं, उन्होंने घोषणा की कि जो पुरुष उन्हें कुश्ती में हरा देगा, उससे शादी कर लेगी। इसके बाद उन्होंने पटियाला और कोलकाता के दो पुरुष चैंपियनों को हराया।
Image credits: social media
Hindi
गामा पहलवान ने मुकाबले से वापस ले लिया था नाम
फिर तीसरे मैच के लिए वडोदरा गईं, जहां गामा पहलवान ने हमीदा बानो से डर कर अपना नाम वापस ले लिया। फिरा बानो ने बाबा पहलवान से मुकाबला किया जिसे मात्र 1 मिनट 34 सेकेंड में हरा दिया।
Image credits: social media
Hindi
कुश्ती देखने 20,000 लोगों की भीड़ पहुंची
बानो ने जबरदस्त प्रतिष्ठा अर्जित की थी। 1944 में मुंबई में गामा पहलवान से मुकाबले के दिन कुश्ती देखने 20,000 लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई थी। जो मैच कैंसिल होने के बाद बेकाबू हो गई थी।
Image credits: social media
Hindi
वेरा चिस्टिलिन को हराया
1954 में मुंबई में एक मुकाबले में, बानू ने कथित तौर पर एक मिनट से भी कम समय में वेरा चिस्टिलिन को हरा दिया, जिन्हें रूस की फीमेल बीयर कहा जाता था।
Image credits: social media
Hindi
पति ने तोड़ दिये थे हाथ-पैर, गुमनामी में मौत
हमीदा बानो ने कोच सलाम पहलवान से शादी की। बानो के यूरोप जाकर कुश्ती लड़ने की जिद से उनके झगड़े हुए। सलाम ने बानो को मार-मार कर हाथ-पैर तोड़ दिये। 1986 में उनकी गुमनामी में मौत हुई।