Hindi

हार्वर्ड से MBA, 17000 Cr संपत्ति,आनंद महिंद्रा जीते हैं शानदार जिंदगी

Hindi

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं आनंद महिंद्रा

बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन हैं। आनंद महिंद्रा का जन्म 1 मई, 1955 को हुआ था। वह महिंद्रा एंड महिंद्रा के को फाउंडर जगदीश चंद्र महिंद्रा के वंशज हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल, लवडेल से

आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा लॉरेंस स्कूल, लवडेल से पूरी की और फिर हार्वर्ड विश्वविद्यालय से फिल्म मेकिंग एंड आर्किटेक्चर की पढ़ाई की।

Image credits: social media
Hindi

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए

उन्होंने 1977 में मैग्ना कम लाउड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 1981 में उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

पत्रकार अनुराधा महिंद्रा से शादी

आनंद महिंद्रा ने पत्रकार अनुराधा से शादी की है। कपल की दो बेटियां दिव्या और आलिका हैं। अपने परिवार के साथ आनंद महिंद्रा शानदार लाइफ जीते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 17,000 करोड़ रुपये

आनंद महिंद्रा की कुल संपत्ति 17,000 करोड़ रुपये है। यह अरबपति अपने परोपकारी कार्यों, सोशल मीडिया पोस्ट और कई कारों के लॉन्च के कारण समय-समय पर समाचारों की सुर्खियों में आ जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वर्वे और मैन्स वर्ल्ड पत्रिकाओं में एडिटर है पत्नी अनुराधा महिंद्रा

आनंद महिंद्रा पत्नी अनुराधा ने वर्व पत्रिका की फॉउंडर हैं साथ ही वह वर्वे और मैन्स वर्ल्ड पत्रिकाओं में वर्तमान में एडिटर के पोस्ट पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

आर्ट लवर हैं आनंद महिंद्रा

आनंद महिंद्रा मुंबई में अल्टामाउंट रोड में रहते हैं। जो मुंबई का सबसे टॉप एरिया माना जाता है। वे एक प्रसिद्ध आर्ट कलेक्टर हैं जिनके पास कई अनमोल मूर्तियां और पेंटिंग्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

आनंद महिंद्रा के पास गाड़ियों का शानदार कलेक्शन

आनंद महिंद्रा के पास महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा अल्टुरस जी4, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक, महिंद्रा टीयूवी300, महिंद्रा एक्सयूवी700, महिंद्रा थार जैसी गाड़ियां  हैं।

Image credits: social media
Hindi

अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं आनंद महिंद्रा की बेटियां

आनंद महिंद्रा की बेटियां अपनी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखती हैं। दोनों की शादी विदेशी नागरिकों से हुई है।

Image credits: social media

सीबीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा 20 मई के बाद, आया ऑफिशियल अपडेट

CBSE रिजल्ट 2024 आज नहीं इस दिन, डिजिलॉकर से कैसे चेक करें मार्क्स

जारी होने वाला है सीबीएसई 10th, 12th रिजल्ट 2024, डेट और टाइम जानिए

पाक के अंबानी की बेटी हैं शन्ना खान लेकिन ईशा के सामने नहीं टिकती रईसी