पाक के अंबानी की बेटी हैं शन्ना खान लेकिन ईशा अंबानी से नहीं मुकाबला
Education May 02 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कौन है शन्ना खान
शन्ना खान पाकिस्तान के सबसे अमीर आदमी शाहिद खान की इकलौती बेटी हैं। शाहिद खान को पाकिस्तानी का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है। लेकिन शना खाना, ईशा अंबानी के आसपास भी नहीं टिकती।
Image credits: social media
Hindi
123 करोड़ दान कर बटोरी थी सुर्खियां
पाकिस्तान के शाहिद खान की बेटी शन्ना खान बहुत ही परोपकारी भी हैं। इलिनोइस विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा शिक्षण अस्पताल को दिये उनके 123 करोड़ के दान ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं।
Image credits: social media
Hindi
संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ जन्म
शाहिद खान की बेटी शन्ना खान एक परोपकारी, उद्यमी और कांग्रेस प्रतिनिधि हैं। वह अपने भाई टोनी खान की तरह ही अमेरिका के इलिनोइस में पैदा हुई और पली-बढ़ी।
Image credits: social media
Hindi
इलिनोइस विश्वविद्यालय से पढ़ाई
1986 में अमेरिका में जन्मी शन्ना खान ने स्कूली शिक्षा इलिनोइस के यूनिवर्सिटी लेबोरेटरी हाई स्कूल से की। आगे की पढ़ाई इलिनोइस विश्वविद्यालय से पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
जस्टिन मैककेबे से शादी
शन्ना खान ने शिकागो में वुल्फ प्वाइंट एडवाइजर्स के एमडी जस्टिन मैककेबे से शादी की है। जस्टिन को शन्ना से पहली नजर में प्यार हो गया था।
Image credits: social media
Hindi
शन्ना खान की संपत्ति
शन्ना खान की संपत्ति 20 मिलियन डॉलर से अधिक है लेकिन यह ईशा अंबानी की तुलना में बहुत कम है, जो भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की बेटी हैं। जिनकी संपत्ति 11,580 करोड़ डॉलर है।
Image credits: social media
Hindi
शाहिद खान की कुल संपत्ति 97,276 करोड़ रुपये
शन्ना खान के पिता अपनी शानदार लाइफस्टाइल और परोपकार और स्पोर्ट्स इनवेस्टमेंट के लिए जाने हैं। शाहिद खान की कुल संपत्ति 97,276 करोड़ रुपये से अधिक है।