Hindi

आनंद महिंद्रा की बेटियों दिव्या, आलिका को जानिए, कितनी पढ़ी-लिखी

Hindi

जगदीश चंद्र महिंद्रा के वंशज हैं आनंद महिंद्रा

बिजनेस टाइकून आनंद गोपाल महिंद्रा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरममैन हैं। उनका जन्म 1 मई, 1955 को हुआ। आनंद महिंद्रा महिंद्रा एंड महिंद्रा के को फाउंडर जगदीश चंद्र महिंद्रा के वंशज हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर

उनकी कुल संपत्ति 2.6 बिलियन डॉलर है। उन्होंने एक पत्रकार अनुराधा से शादी की। दंपति की दो बेटियां दिव्या और आलिका हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनुराधा महिंद्रा वर्वे और मैन्स वर्ल्ड पत्रिकाओं में संपादक

आनंद महिंद्रा की पत्रकार पत्नी अनुराधा महिंद्रा वर्वे और मैन्स वर्ल्ड पत्रिकाओं में संपादक हैं। आनंद महिंद्रा की बेटियां अपनी जिंदगी को बेहद प्राइवेट रखती हैं।

Image credits: social media
Hindi

दिव्या महिंद्रा डिजाइन और विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट

आनंद महिंद्रा की बेटी दिव्या न्यू स्कूल से डिजाइन और विज़ुअल कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट हैं। विभिन्न संगठनों में फ्रीलांसर, शॉर्ट टर्म स्टाफ के रूप में काम किया। 

Image credits: social media
Hindi

वर्व मैगजीन में आर्ट डायरेक्टर हैं दिव्या महिंद्रा

दिव्या फरवरी 2016 में वर्व मैगजीन में आर्ट डायरेक्टर के रूप में शामिल हुईं और वर्तमान में इस पद पर हैं। न्यूयॉर्क में रहने वाले मैक्सिकन आर्किटेक्ट जॉर्ज जपाटा से शादी की है।

Image credits: social media
Hindi

आलिका महिंद्रा की शादी फ्रांसीसी नागरिक से

उद्योगपति की छोटी बेटी आलिका की शादी एक फ्रांसीसी नागरिक से हुई है। पूरी तरह से अलग संस्कृतियों में अपनी बेटी की शादी को लेकर परिवार को मीडिया में खूब सुर्खियां मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

आनंद महिंद्रा के पास हैं कई अनमोल मूर्तियां और पेंटिंग्स

आनंद महिंद्रा मुंबई में अल्टामाउंट रोड में रहते हैं। लॉरेंस स्कूल, लवडेल से स्कूली शिक्षा पूरी की। वे एक प्रसिद्ध आर्ट कलेक्टर हैं जिनके पास कई अनमोल मूर्तियां और पेंटिंग्स हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए हैं आनंद महिंद्रा

हार्वर्ड विश्वविद्यालय से फिल्म मेकिंग एंड आर्किटेक्चर की पढ़ाई की। 1977 में मैग्ना कम लाउड में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 1981 में हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

अनुराधा महिंद्रा के पास बोस्टन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की डिग्री

आनंद महिंद्रा की पत्नी अनुराधा महिंद्रा ने अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म की पढ़ाई की है। आनंद महिंद्रा अपने परिवार के सदस्यों के साथ शानदार लाइफ जीते हैं।

Image credits: social media

किसने दी दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के पीछे कौन?

देश के टॉप 6 CEO, जिनकी कमाई सबसे अधिक, जानिए

हीरे का ब्रेसलेट, 3 कार समेत कल्पना सोरेन के पास करोड़ों की संपत्ति

जानिए 4000 cr के दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक कौन?