Education

जानिए 4000 cr के दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक कौन?

Image credits: social media

दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट किसके पास

मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अदार पूनावाला, लक्ष्मी मित्तल समेत कई भारतीय अरबपतियों के पास प्राइवेट जेट हैं लेकिन इनमें से किसी के पास भी दुनिया का सबसे महंगा प्राइवेट जेट नहीं है।

Image credits: social media

दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक कौन

दिलचस्प बात यह है कि यह प्राइवेट जेट एलन मस्क, बर्नार्ड अरनॉल्ट, जेफ बेजोस या मार्क जुकरबर्ग के पास भी नहीं है। सबसे महंगे प्राइवेट जेट का मालिक कौन है, यह जानने के लिए आगे पढ़ें।

Image credits: social media

अरब प्रिंस के पास दुनिया का सबसे महंगा और शानदार प्राइवेट जेट

रिपोर्ट के अनुसार, सबसे महंगे और शानदार निजी जेट की कीमत लगभग 500 मिलियन डॉलर (लगभग 4175 करोड़ रुपये) है और ये सऊदी अरब के राजकुमार और व्यवसायी अल वलीद बिन तलाल अल सऊद के पास है।

Image credits: social media

अल वलीद बिन तलाल अल सऊद की कुल संपत्ति

अल वलीद बिन तलाल अल सऊद मध्य पूर्व के शाही परिवार के सदस्य हैं। फोर्ब्स के अनुसार सऊदी प्रिंस शाही परिवार के सबसे धनी सदस्यों में से हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 1,56,198 करोड़ है।

Image credits: social media

बोइंग 747 सऊदी प्रिंस के अनुरूप तैयार किया गया

सऊदी प्रिंस के बोइंग 747 को उनके निर्देशानुसार तैयार किया गया है। विमान में एक किंग साइज बेड, निजी बाथरूम, एक प्रार्थना कक्ष, न्यू टेक्निक से सुसज्जित एंटरटेनमेंट रूम के अलावा

Image credits: social media

प्रिंस के अनुरूप बनाने के कारण जेट की लागत हुई 4175 करोड़

10 सीटों वाला फूड एरिया, एक स्पा और सौना एरिया के साथ एक मास्टर सुइट है। बोइंग 747 की मूल कीमत लगभग 1250 - 1670 Cr थी, लेकिन प्रिंस के अनुरूप बनाने के कारण लागत लगभग 4175 Cr हो गई।

Image credits: social media

मुकेश अंबानी, रतन टाटा

कुछ प्रसिद्ध भारतीय अरबपति जिनके पास शानदार प्राइवेट जेट हैं, वे हैं मुकेश अंबानी (बोइंग बिजनेस जेट 2), रतन टाटा (डसॉल्ट फाल्कन 2000) इसके अलावा

Image credits: social media

गौतम अडानी, लक्ष्मी मित्तल, दार पूनावाला

गौतम अडानी (एम्ब्रेयर लिगेसी 650, बॉम्बार्डियर चैलेंजर 605 और हॉकर बीचक्राफ्ट 850XP), लक्ष्मी मित्तल (गल्फस्ट्रीम जी550) और अदार पूनावाला (एयरबस A320) के पास है।

Image credits: social media