दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सूचना दिल्ली स्कूलों को ईमेल के माध्यम से दी गई है। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। सभी स्कूलों को खाली करा दिया गया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार दिल्ली और नोएडा में बुधवार सुबह करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद दहशत का माहौल है। हालांकि पता चल गया है कि ईमेल फर्जी है।
जिन प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है उन स्कूलों के नाम हैं-
4 वसंत कुंज में दिल्ली पब्लिक स्कूल
5 साकेत में एमिटी स्कूल
6 नोएडा सेक्टर 30 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस)
करीब 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के अनुसार स्थानीय पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित करने के बाद सभी स्कूलों को तुंरत खाली करा लिया गया है।
बम का पता लगाने वाली टीम, बम निरोधक दस्ता, फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को उन स्कूलों में भेजा गया है। सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। ईमेल के सोर्स का पता लगाया जा रहा है।
स्कूलों में कक्षाएं निलंबित कर दी गई हैं। पुलिस बल तैनात हैं। स्कूल के आसपास चेकिंग हो रही है। कहा जा रहा है कि स्कूलों को मिले धमकी भरे ईमेल के पीछे एक ही व्यक्ति का हाथ है।