Education

राघव मिश्रा कौन है? पंडित प्रदीप मिश्रा के कथावाचक बेटे को जानिए

Image credits: social media

कौन है राघव मिश्रा

राघव मिश्रा कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के बेटे हैं। पिता की तरह ही राघव मिश्रा भी शिवमहापुराण कथा वाचन में पारंगत हैं और कथावाचन के फील्ड में पिता की तरह आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: social media

राघव मिश्रा की पहली कथा पिता के कुबेश्वर धाम पर

कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा वाचन विरासत को आगे बढ़ाते हुए बेटे राघव भी शिवमहापुराण कथा वाचन कर रहे हैं। राघव मिश्रा की पहली कथा पिता के कुबेश्वर धाम से शुरू हुई।

Image credits: social media

बेटे का कथावचन सुनने पिता पंडित प्रदीप मिश्रा भी पहुंचे

राघव मिश्रा की पहली कथा वाचन को सुनने अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक और उनके पिता पंडित प्रदीप मिश्रा और राघव की मां प्रज्ञा मिश्रा भी कुबेश्वर धाम पर पहुंचे।

Image credits: social media

भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा दुनिया भर में मशहूर

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय कथावाचक भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा दुनिया भर में मशहूर हैं। कहा जाता है कि पंडित मिश्रा शिव महापुराण की कथा बहुत ही अद्भुत ढंग से सुनाते हैं।

Image credits: social media

प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने लोगों की लग जाती है भीड़

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा सुनने के लिए भक्त बड़ी संख्या में उमड़ते हैं और उस स्थान पर महाकुंभ जैसा दृश्य बन जाता है।

Image credits: social media

राघव मिश्रा की भी रुचि कथा वाचन में

शिव महापुराण सुनाने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा कभी-कभी अपने बेटे को भी कथा में अपने साथ ले जाते थे। यहीं से राघव की भी रुचि कथा वाचन में जगी।

Image credits: social media

कथावाचक बनने के लिए किया पवित्र ग्रंथों का अध्ययन

एक बेहतर कथाचनक बनने के लिए राघव मिश्रा ने भजन गायकी की शिक्षा लेने के साथ ही पवित्र ग्रंथों का गहरा अध्ययन करके अपने आध्यात्मिक ज्ञान को बढ़ाया।

Image credits: social media

पंडित प्रदीप मिश्रा का चल रहा इलाज

पंडित प्रदीप मिश्रा महादेव की होली में शामिल होने आष्टा गए थे। जहां गलती से नारियल माथे पर लग जाने से उनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने को कहा है।

Image credits: social media

राघव मिश्रा एजुकेशन, करियर

पंडित प्रदीप मिश्रा के दो बेटे हैं। बड़े बेटे राघव ने इस बार आईईएस कान्वेंट स्कूल से 10वीं पास की। राघव पढ़ाई में बहुत तेज हैं हालांकि वह कथावाचन में ही अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Image credits: social media