Hindi

रिलायंस से पहले धीरूभाई अंबानी ने क्या रखा था कंपनी का नाम, 3 बार बदला

Hindi

धीरूभाई अंबानी ने 1958 में की थी रिलायंस ग्रुप की स्थापना

रिलायंस ग्रुप की स्थापना धीरूभाई अंबानी ने 1958 में की थी। देश में सबसे प्रसिद्ध ब्रांड नामों में से एक होने के बावजूद, कंपनी के नाम रिलायंस के पीछे का इतिहास शायद ही सबको पता है।

Image credits: social media
Hindi

पार्टनरशिप में शुरू की थी रिलायंस कंपनी

धीरूभाई ने स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता में मजबूत विश्वास का प्रतीक के रूप में कंपनी का नाम रिलायंस रखा था। पार्टनरशिप में कंपनी शुरू की थी जिसमें पार्टनर थे चचेरे भाई चंपकलाल दमानी।

Image credits: social media
Hindi

माजिन नाम के बाद रखा गया रिलायंस नाम

1950 के दशक में यमन में मसाले और पॉलिएस्टर यार्न लाने के लिए एक बिजनेस माजिन की स्थापना की। इस साझेदारी द्वारा उस व्यवसाय की आधारशिला रखी गई जो आगे चलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज बनी।

Image credits: social media
Hindi

फिर रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन पड़ा नाम

1960 के दशक में यह जोड़ी भारत लौट आई और रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन नाम से एक नए बिजनेस की स्थापना की। कंपनी ने पहले मसाले और पॉलिएस्टर यार्न बेचने पर ध्यान केंद्रित किया।

Image credits: social media
Hindi

अंबानी और दमानी की बिजनेस पार्टनरशिप टूटी

अंबानी और दमानी की बिजनेस पार्टनरशिप उनके अलग-अलग तरीकों के कारण 1965 में टूट हो गई। इसके बाद अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस ने कपड़ा इंडस्ट्री पर फोकस किया। 

Image credits: social media
Hindi

रिलायंस टेक्सटाइल्स रखा गया नाम

पार्टनरशिप टूटने के बाद रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन का नाम 1966 में बदलकर रिलायंस टेक्सटाइल्स कर दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड

कई अन्य क्षेत्रों में कदम रखने के बाद धीरूभाई ने कंपनी का नाम मूल रिलायंस कमर्शियल कॉर्पोरेशन से बदलकर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया।इस तरह रिलायंस का नाम कम से कम 3 बार बदला।

Image credits: social media
Hindi

अब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के पास सत्ता

अंबानी परिवार के रिलायंस कंपनियों की चेन में से कुछ का स्वामित्व मुकेश अंबानी तो कुछ का अनिल अंबानी के पास है।

Image credits: social media
Hindi

मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 970356 करोड़ रुपये

मुकेश अंबानी 970356 करोड़ रुपये की मार्केट कैप के साथ भारत के सबसे अमीर आदमी हैं और अनिल अंबानी भी अब फिर से आगे बढ़ रहे हैं।

Image credits: social media

पोता हो तो धीरेंद्र शास्त्री जैसा दादा को माना गुरु, सपना कर रहे पूरा

हमीदा बानो पहली भारतीय महिला पहलवान, जिसे कभी हरा नहीं सका कोई मर्द

फैशन आइकन हैं सारा तेंदुलकर, MBBS के बाद मॉडलिंग में करियर,देखें Photo

हार्वर्ड से MBA, 17000 Cr संपत्ति,आनंद महिंद्रा जीते हैं शानदार जिंदगी