Hindi

20 लाख के जूते पहनती हैं नमिता थापर,लग्जरी गाड़ियां, 50 Cr का बंगला भी

Hindi

फिजूलखर्ची की आदतों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं नमिता थापर

नमिता थापर अक्सर महंगे जूते और चप्पल खरीदने जैसी अपनी फिजूलखर्ची की आदतों के लिए सुर्खियां बटोरती हैं। नमिता दवा कंपनी एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक हैं।

Image credits: social media
Hindi

शो में पहने थे 20 लाख रुपये के जूते

शार्क टैंक इंडिया में नमिता के साथी जज अमित जैन ने एक बार खुलासा किया था कि उन्होंने शो में 20 लाख रुपये के जूते पहने थे।

Image credits: social media
Hindi

आलीशान बंगले, फैंसी कारों का कलेक्शन

नमिता थापर के पास आलीशान बंगले और फैंसी कारों का कलेक्शन है। उनके कार कलेक्शन में 2 करोड़ रुपये की कीमत वाली BMW X7, एक मर्सिडीज-बेंज GLE और एक ऑडी Q7 जैसी महंगी कारें शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

50 करोड़ का आलीशान बंगला, 600 करोड़ संपत्ति,

रिपोर्ट के अनुसार नमिता की कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपये है। वह अपने परिवार के साथ पुणे में रहती हैं। 5000 वर्ग फीट में फैले उनके आलीशान बंगले की कीमत 50 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

विकास थापर से शादी, दो बच्चों की मां

नमिता की शादी एक बिजनेसमैन विकास थापर से हुई है और उनके वीर और जय थापर नाम के दो बेटे हैं।

Image credits: social media
Hindi

ड्यूक यूनिवर्सिटी से एमबीए

नमिता थापर पुणे ने सावित्रीबाई फुले पुणे विवि से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। फिर सीए उसके बाद डरहम में ड्यूक यूनिवर्सिटी के फूक्वा स्कूल ऑफ बिजनेस से एमबीए किया।

Image credits: social media
Hindi

पावरफुल यंग बिजनेस वुमन और एंटरप्रेन्योर

एजुकेशन पूरी करने के बाद उन्होंने फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री के साथ अपने करियर को शेप दिया, आज नमिता थापर की गिनती पावरफुल यंग बिजनेस वुमन और एंटरप्रेन्योर के रूप में की जाती है।

Image credits: social media

20 हजार इनवेस्टमेंट, आज 6000 cr की कंपनी, रजनी बेक्टर को जानिए

रिलायंस से पहले धीरूभाई अंबानी ने क्या रखा था कंपनी का नाम, 3 बार बदला

पोता हो तो धीरेंद्र शास्त्री जैसा दादा को माना गुरु, सपना कर रहे पूरा

हमीदा बानो पहली भारतीय महिला पहलवान, जिसे कभी हरा नहीं सका कोई मर्द