जानिए आदिया, कृष्णा की मॉम ईशा अंबानी को, सक्सेसफुल बिजनेस वुमन से अलग
Hindi

जानिए आदिया, कृष्णा की मॉम ईशा अंबानी को, सक्सेसफुल बिजनेस वुमन से अलग

सक्सेसफुल बिजनेस वुमन ईशा अंबानी दो बच्चों की मां भी
Hindi

सक्सेसफुल बिजनेस वुमन ईशा अंबानी दो बच्चों की मां भी

ईशा अंबानी देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी हैं। वह बिजनेसवुमन होने के साथ ही दो बच्चों की मां भी हैं और मां होने की अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाती हैं।

Image credits: social media
बच्चों के स्पेशल दिनों को बनाती हैं यादगार
Hindi

बच्चों के स्पेशल दिनों को बनाती हैं यादगार

वैसे तो ईशा अंबानी आए दिन किसी न किसी इवेंट में स्पॉट होती रहती हैं और लाइमलाइट ले जाती हैं। लेकिन साथ ही वह अपने बच्चों के स्पेशल दिनों को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

Image credits: social media
 जिम्मेदार बिजनेस वुमन भी हैं ईशाा अंबानी
Hindi

जिम्मेदार बिजनेस वुमन भी हैं ईशाा अंबानी

ईशा अंबानी बेशुमार दौलत की मालकिन होने के साथ ही जिम्मेदार बिजनेस वुमन भी हैं जो रिलायंस में अहम रोल निभाती हैं। उनके नये बिजनेस आइडियाज हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आनंद पिरामल से शादी

ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी साल 2018 में हुई थी। यह शादी एंटीलिया में  भव्य अंदाज में हुई थी। मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी में करोड़ों खर्च किए थे, जिसकी चर्चा आज तक होती है।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी की बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा

शादी के 4 साल बाद ईशा ने 2022 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उनकी बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा है। दोनों बेहद क्यूट हैं।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंची

ईशा अंबानी अपने बच्चों के खास दिनों को मिस नहीं करती यही कारण है कि जब उनके बच्चे पहली बार स्कूल गये तो वह खुद अपने पति आनंद के साथ उन्हें स्कूल छाेड़ने और पिक करने भी आईं।

Image credits: social media
Hindi

बहुत ही केयरिंग मां हैं ईशा अंबानी

जब ईशा अंबानी और आनंद पीरामल अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आये तो बच्चों के साथ उन्होंने अपने हाथ में स्कूल बैग तक पकड़ा हुआ था। जिससे पता चलता है कि ईशा अंबानी बेहद केयरिंग मां हैं।

Image credits: social media
Hindi

स्कूल के बाहर बच्चों का इंतजार करती नजर आई ईशाा अंबानी

ईशा अंबानी बड़े ही प्यार से अपने बच्चों की देखभाल करती हैं। यह फोटो तब की है जब ईशा अंबानी अपने बच्चों के स्कूल के बाहर उनका इंतजार करते स्पॉट हुई थी।

Image credits: social media

नीता अंबानी और टीना अंबानी में ज्यादा पढ़ी-लिखी कौन, जानिए

कौन है आकाश आनंद? जिसे मायावती ने BSP नेशनल कार्डिनेटर पोस्ट से हटाया

यह बच्ची आज देश की सबसे चर्चित IAS, UPSC टॉपर के मिलियन्स में फॉलोअर्स

टैलेंटेड IAS ऑफिसर्स जाे हैं प्यारी मां भी, जानिए