Hindi

बाल मजदूरी को मजबूर था यह शख्स, अब सैकड़ों बच्चों के अधिकारों का रक्षक

Hindi

अमर लाल कौन है?

राजस्थान का 6 वर्षीय अमर लाल, बंजारा खानाबदोश जनजाति के अपने परिवार के साथ नियमित जीवन जीता था। एक खदान से दूसरे खदान में काम करने जाता था।

Image credits: social media
Hindi

अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी

1980 में अंतरराष्ट्रीय बाल अधिकार कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी बाल दासता, शोषण के खिलाफ अग्रणी व्यक्ति के रूप में उभरे। जिन्होंने कई बच्चों को बाल मजदूरी से मुक्ति मिली।

Image credits: social media
Hindi

भारी पत्थरों को ले जा रहा था अमर लाल

2001 में अपने गांव में एक रैली के दौरान सत्यार्थी की मुलाकाल ऐसे ही एक बच्चे अमर लाल से हुई। तब अमर लाल भारी पत्थरों को ले जा रहा था।

Image credits: social media
Hindi

अमर लाल के जीवन को नई दिशा मिली

सत्यार्थी के साथ एक संक्षिप्त बातचीत के बाद लाल के जीवन ने एक नई दिशा ले ली। उसके माता-पिता को आश्वस्त किया कि उनका बच्चा एक उज्जवल भविष्य का हकदार है।

Image credits: social media
Hindi

सत्यार्थी ने अमर लाल के माता-पिता को समझाया

सत्यार्थी ने एक देवदूत की तरह, अमर लाल के माता-पिता को आश्वासन दिया कि खदान से परे एक दुनिया मौजूद है, जहां बच्चे खेल सकते हैं, हंस सकते हैं और सीख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इनफॉर्मल एजुकेशन और ट्रेनिंग मिली

सत्यार्थी पर भरोसा करते हुए लाल अपने दो बड़े भाइयों के साथ कुछ ही दिनों में जयपुर में सत्यार्थी के बालाश्रम पहुंच गया। वहां इनफॉर्मल एजुकेशन और ट्रेनिंग प्राप्त की।

Image credits: social media
Hindi

चेंजमेकर्स के महत्व को समझा

आश्रम में बिताए गए वर्षों में परिवार से दूर रहते हुए लाल को ऐसी शिक्षा मिली जो वर्तमान वकालत की नींव बनी। दुनिया की क्रूरताओं को पहचानते हुए लाल ने चेंजमेकर्स के महत्व को भी समझा।

Image credits: social media
Hindi

वकील बन बाल अधिकारों के लिए खुद को समर्पित किया

जब 12वीं कक्षा के बाद करियर चुनने का समय आया, तो लाल को कोई भ्रम नहीं हुआ। उन्हें स्पष्ट रूप से बाल अधिकारों के लिए खुद को समर्पित करना था।

Image credits: social media
Hindi

अनगिनत बच्चों को आशा दे रहे अमर लाल

अमर लाल जो अब एक वकील हैं, सत्यार्थी के साथ मामलों और बचाव कार्यों में सहयोग करते हैं, जिससे अनगिनत बच्चों को आशा मिलती है। 

Image credits: social media

ये हैं IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की PhD पत्नी, हेल्थ केयर सेक्टर लीडर

जानिए बिहारी मैथ्स जीनियस वशिष्ठ नारायण सिंह को, IIT से लेकर NASA तक

जॉब छोड़ यूपीएससी की तैयारी, रैंक 2 हासिल कर IAS बनी अनु कुमारी

बेहद खूबसूरत हैं IAS अंबिका रैना, देखें 10 खूबसूरत फोटो