Hindi

ये हैं IIT ग्रेजुएट पराग अग्रवाल की PhD पत्नी, हेल्थ केयर सेक्टर लीडर

Hindi

100 करोड़ के सैलरी पैकेज पर मिली नौकरी

इस आईआईटी ग्रेजुएट ने तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्हें 100 करोड़ के सैलरी पैकेज पर नौकरी पर रखा गया। इनकी सैलरी 8 ​​करोड़ और restricted stock units की कीमत लगभग 94 करोड़ रुपये थी।

Image credits: social media
Hindi

ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल

यह आईआईटी पूर्व छात्र हैं ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल। जिन्हें एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के बाद निकाल दिया था।

Image credits: social media
Hindi

नई एआई स्टार्टअप के लिए 249 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की

नौकरी छोड़ने के बाद से आईआईटी ग्रेजुएट पराग अग्रवाल सुर्खियों से दूर रहे, लेकिन अपनी नई एआई कंपनी द्वारा 249 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल करने के बाद वह फिर से खबरों में आ गए।

Image credits: social media
Hindi

एलन मस्क ने पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाला

इस आईआईटी ग्रेजुएट की एक बेहद करीबी ने एलन मस्क की ट्विटर के अधिग्रहण में सहायता की थी। लेकिन एलन मस्क ने ट्विटर पर अधिकार पाते ही पराग अग्रवाल को नौकरी से निकाल दिया।

Image credits: social media
Hindi

विनीता अग्रवाल ने की थी एलन मस्क की मदद

दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क को ट्विटर के अधिग्रहण में विनीता अग्रवाल ने आंद्रेसेन होरोविट्ज के माध्यम ये मदद की थी। वह पराग अग्रवाल की पत्नी हैं। 

Image credits: social media
Hindi

आंद्रेसेन होरोविट्ज में जेनरल पार्टनर

विनीता अग्रवाल आंद्रेसेन होरोविट्ज में एक जेनरल पार्टनर है और वह फर्म के बायो एंड हेल्थ फंड के लिए इनवेस्टमेंट का नेतृत्व करती है। 

Image credits: social media
Hindi

एलोन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण के दौरान खबरों में आईं

आंद्रेसेन होरोविट्ज द्वारा एलोन मस्क द्वारा ट्विटर अधिग्रहण में रुचि व्यक्त करने के बाद पराग अग्रवाल की वाइफ  विनीता अग्रवाल खबरों में आईं।

Image credits: social media
Hindi

विनीता अग्रवाल कौन हैं

विनीता अग्रवाल ने एक डॉक्टर, ऑपरेटर और एक वेंचर इनवेस्टर के रूप में हेल्थ केयर सेक्टर में कई अलग-अलग रोल निभाई हैं। विनीता गूगल वेंचर्स लाइफ साइंसेज टीम में एक इनवेस्टर रही हैं।

Image credits: social media
Hindi

एकेडमिक रिसर्चर्स के साथ सहयोग

पराग अग्रवाल की पत्नी विनीता अग्रवाल ने कोल्ड स्प्रिंग हार्बर लेबोरेटरी, लॉरेंस लिवरमोर नेशनल लेबोरेटरी और ब्रॉड इंस्टीट्यूट में एकेडमिक रिसर्चर्स के साथ सहयोग किया है।

Image credits: social media
Hindi

कई पोर्टफोलियो कंपनी बोर्डों में कार्यरत

विनीता एम्बर बायो, बिगहैट बायोसाइंसेज, फंक्शन ऑन्कोलॉजी, जीसी थेरेप्यूटिक्स, ऑर्बिटल थेरेप्यूटिक्स, रेजो थेरेप्यूटिक्स और वेमार्क सहित कई पोर्टफोलियो कंपनी बोर्डों में कार्यरत हैं।

Image Credits: social media