Hindi

यंंगेस्ट एंटरप्रेन्योर सौम्या सिंह, 3 साल में बना दी 2500 cr की कंपनी

Hindi

कॉर्पोरेट करियर छोड़ शुरू किया अपना स्टार्टअप

सौम्या सिंह राठौड़ ने एंटरप्रेन्योर बनने के लिए अपना कॉर्पोरेट करियर छोड़ दिया। स्टार्टअप शुरू करने के केवल 3 साल में यह Rs 2,500 करोड़ से अधिक के वैल्यू तक पहुंच गया।

Image credits: social media
Hindi

भारतीय गेमिंग इंडस्ट्री में नाम बनाने में सफल

सौम्या सिंह ने 2018 में IIM के पूर्व छात्र पवन नंदा के साथ WinZO की को फाउंडिंग की।सौम्या ने पहली बार स्टार्टअप शुरु की और गेमिंग इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने में सफल रही।

Image credits: social media
Hindi

महामारी में गेमिंग इंडस्ट्री में उछाल से ब्रांड को फायदा

महामारी लॉकडाउन के दौरान गेमिंग इंडस्ट्री में उछाल से ब्रांड को फायदा हुआ। WinZO को कोर्टसाइड वेंचर्स, मेकर्स फंड और ग्रिफिन गेमिंग पार्टनर्स से 110.5 मिलियन डॉलर फंडिंग मिली है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी भी जुड़े

सौम्या ने 2022 में WinZO का सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी को शामिल किया। उसी वर्ष आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर (केकेआर)का स्पांसरशिप भी हासिल किया।

Image credits: social media
Hindi

100 से अधिक गेम्स, 12 भाषाओं में उपलब्ध

कैरी मिनाटी, भुवन बाम जैसे लोग भी ब्रांड से जुड़े हैं। धोनी सपोर्टेड WinZO गेमिंग फील्ड में पॉपुलर हो चुका है। इसमें 12 भाषों और 6 फॉर्मेट में 100 से अधिक गेम्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

कई लोगों को रोजगार, 5-10 लाख रुपये महीने कमा रहे स्टाफ

अब WinZO कई लोगों को रोजगार भी दे रहा है। WinZo के पास 2022 तक लगभग 1 लाख इफेक्टिव लोग थे जो 75,000 रुपये से 1 लाख रुपये, यहां तक ​​कि 5-10 लाख रुपये मंथली कमा रहे थे।

Image credits: social media
Hindi

UK मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से पोस्टग्रेजुएट

बिजनेसवुमन बनने से पहले सौम्या ने मनोवैज्ञानिक बनने की ट्रेनिंग ली थी। UK के मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई के बाद,लंदन में बिग फोर कंपनी केपीएमजी के साथ काम किया।

Image credits: social media
Hindi

36 साल की उम्र में बनी सफल एंटरप्रेन्योर

उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम में शामिल होने से पहले टाइम्स ग्रुप ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर काम किया है। अब 36 साल की उम्र में सफल एंटरप्रेन्योर बन चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

भारत की सबसे कम उम्र की महिला एंटरप्रेन्योर

सौम्या को भारत की सबसे कम उम्र की वुमन एंटरप्रेन्योर के रूप में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और हुरुन रिपोर्ट लिस्ट में भी शामिल किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

भारत की टॉप 100 सबसे अमीर महिलाओं में से एक

उनकी कुल संपत्ति लगभग 520 करोड़ रुपए है, जिसने उन्हें दिल्ली एनसीआर की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बना दिया और 2023 में भारत की टॉप 100 सबसे अमीर महिलाओं में से एक बना दिया।

Image credits: social media

बाल वैज्ञानिक श्रीनाभ अग्रवाल, बोर्ड एग्जाम टॉपर,नासा अवार्डी को जानें

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखे हैं, डिग्री समेत डिटेल

डेनमार्क रॉयल पावर कपल फ्रेडरिक और मैरी को जानिए, बने राजा-रानी

कौन हैं शेफ विष्णु मनोहर, अयोध्या राम मंदिर के लिए बनायेंगे राम हलवा