Hindi

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखे हैं, डिग्री समेत डिटेल

Hindi

कौन हैं विक्रांत मैसी

विक्रांत मैसी को 12th फेल में IPS मनोज कुमार शर्मा के किरदार के लिए खूब तारीफें मिली। लेकिन क्या आप जानते हैं रील लाइफ के मनोज कुमार शर्मा यानी विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखे हैं।

Image credits: social media
Hindi

विक्रांत मैसी का जन्म

विक्रांत मैसी का जन्म माता-पिता जॉली मैसी और आमना मैसी के घर हुआ था और उनका एक बड़ा भाई मोहसिन मैसी है।

Image credits: soical media
Hindi

माता-पिता बचपन के प्रेमी

उनका पैतृक परिवार ईसाई धर्म का पालन करता है और उनका मातृ परिवार सिख धर्म का पालन करता है। विक्रांत मैसी के माता-पिता बचपन के प्रेमी थे।

Image credits: social media
Hindi

मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म

एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में विक्रांत मैसी का पालन-पोषण महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के एक छोटे से शहर नागभीड में हुआ।

Image credits: social media
Hindi

विक्रांत मैसी एजुकेशन

विक्रांत मैसी ने अपनी स्कूली शिक्षा वर्सोवा में सेंट एंथोनी हाई स्कूल से पूरी की। फिर उन्होंने आर डी नेशनल कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस, बांद्रा, मुंबई से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया।

Image credits: social media
Hindi

ट्रेंड जैज डांसर

एक्टिंग और डांस में विक्रांत की रुचि बचपन से ही थी। वे एक ट्रेंड जैज डांसर हैं और 7 साल की उम्र में छोटे-छोटे नृत्य और थिएटर परफॉर्मेंस के साथ उन्होंने स्टेज पर कदम रखा।

Image credits: social media
Hindi

स्कूल के दिनों से स्किट और प्लेज में एक्टिव

स्कूल के दिनों में छोटे-छोटे स्किट और प्लेज में एक्टिंग करते थे। उनकी प्रतिभा को पहचानते हुए उनके स्कूल टीचर और प्रिंसिपल ने उन्हें एक्टिंग में काफी सपोर्ट भी किया।

Image credits: social media
Hindi

टेलीविजन से करियर की शुरुआत

मैसी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की और 2007 में धूम मचाओ धूम में आमिर हसन की भूमिका निभाकर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की।

Image credits: social media
Hindi

कोरियोग्राफर भी रहे

वह एक ट्रेंड जैज डांसर हैं और उन्होंने श्यामक डावर के साथ काम किया है और शो में कोरियोग्राफर थे।

Image credits: social media
Hindi

विक्रांत मैसी और अभिनेत्री शीतल ठाकुर की शादी

मैसी और अभिनेत्री शीतल ठाकुर ने 2015 में डेटिंग शुरू की। नवंबर 2019 में सगाई और 14 फरवरी 2022 को रजिस्ट्रेशन मैरिज, 18 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश में पारंपरिक समारोह में शादी की।

Image credits: social media
Hindi

वीडियो गेम खेलना पसंद

उन्होंने काफी कम उम्र में कला को करियर के रूप में चुना। अपने खाली समय में उन्हें यात्रा करना, क्रिकेट खेलना और वीडियो गेम खेलना पसंद है।

Image credits: social media

डेनमार्क रॉयल पावर कपल फ्रेडरिक और मैरी को जानिए, बने राजा-रानी

कौन हैं शेफ विष्णु मनोहर, अयोध्या राम मंदिर के लिए बनायेंगे राम हलवा

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल कौन हैं, उनका AI स्टार्टअप क्या है?

सूचना सेठ कौन है, AI स्टार्टअप CEO ने क्यों की 4 साल के बेटे की हत्या