Hindi

कौन हैं शेफ विष्णु मनोहर, अयोध्या राम मंदिर के लिए बनायेंगे राम हलवा

Hindi

1.5 लाख भक्तों में वितरित होगा राम हलवा

अयोध्या राम मंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को होने वाला है। जहां 1.5 लाख भक्तों को राम हलवा मिलेगा, यह रामलला का भोग का प्रसाद होगा, जो भक्तों को बांटा जायेगा।

Image credits: social media
Hindi

7000 किलो का राम हलवा

7000 किलो का राम हलवा तैयार करेंगे 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले शेफ विष्णु मनोहर। विष्णु इस हलवे को अपनी हल्क साइज विशेष कढ़ाई में बनाएंगे जिसे नागपुर से अयोध्या पहुंचाया जाएगा। 

Image credits: social media
Hindi

1400 किलो की विशाली कढ़ाई में बनेगा राम हलवा

इस कढ़ाई का वजन लगभग 1400 किलोग्राम आंका गया है। शेफ विष्णु मनोहर नागपुर से हैं। शेफ विष्णु मनोहर 12 विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

75 किस्मों के चावल से 75 व्यंजन बनाने का रिकॉर्ड

पिछला रिकॉर्ड केवल 285 मिनट में 75 किस्मों के चावल से 75 व्यंजन बनाने का था। वह लाइव कुकिंग क्लासेस भी करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

900 किलो सूजी से बनेगा राम हलवा

शेफ विष्णु मनोहर 900 किलो सूजी, 1000 किलो चीनी, 2500 लीटर दूध, 300 किलो मेवे, 1000 किलो घी और 2500 लीटर पानी से राम हलवा तैयार करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

कैटरिंग बिजनेस से शुरुआत

शेफ विष्णु मनोहर ने 1986 में एक छोटा-सा कैटरिंग बिजनेस शुरू किया था और तब से लेकर आज तक, ऐसे कई कारनामे कर चुके हैं। फिलहाल उनके पास 35 सालों का एक्सपीरिएंस है।

Image credits: social media
Hindi

फिल्म 'याराना' से प्रेरित

विष्णु का जन्म नागपुर में 18 फरवरी, 1968 को ब्राह्मण परिवार में हुआ। जब छठी कक्षा में थे, वह अमिताभ बच्चन की फिल्म 'याराना' से प्रेरित थे, जिसमें नायक शून्य से नायक बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आंवले से पहला माउथ फ्रेशनर बनाया

इस फिल्म ने विष्णु मनोहर को दुनिया में एक प्रसिद्ध व्यक्ति बनने और व्यवसाय में जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने आंवले से बना पहला माउथ फ्रेशनर बनाया और बेचा।

Image credits: social media
Hindi

पिता कलाकार थे

मनोहर के पिता एक कलाकार थे, वे थर्मोकोल सामग्री का उपयोग करके अक्षर और नक्काशी बनाते थे।

Image credits: social media
Hindi

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा

मनोहर ने होटल मैनेजमेंट में अपना डिप्लोमा यशवंत राव चव्हाण विश्वविद्यालय, नासिक, महाराष्ट्र से पूरा किया। उन्होंने 50 से अधिक कुकरी किताबें लिखी हैं।

Image credits: social media
Hindi

अपर्णा से शादी

विष्णु मनोहर ने 1998 में अपर्णा से शादी की, उनका आदिनाथ नाम का एक बेटा है। उनके तीन बड़े भाई और एक बहन हैं।

Image credits: social media

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल कौन हैं, उनका AI स्टार्टअप क्या है?

सूचना सेठ कौन है, AI स्टार्टअप CEO ने क्यों की 4 साल के बेटे की हत्या

इन 7 जॉब में हैं पैसे ही पैसे, एक में तो 70 लाख तक मिलती है सैलरी

यह भारतीय है दुनिया का सबसे बड़ा दानवीर, दूसरे नंबर पर बिल गेट्स