Hindi

बाल वैज्ञानिक श्रीनाभ अग्रवाल, बोर्ड एग्जाम टॉपर,नासा अवार्डी को जानें

Hindi

श्रीनाभ अग्रवाल कौन है?

श्रीनाभ अग्रवाल आईसीएसई टॉपर हैं, जो 18 साल से कम उम्र के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान, प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेता भी हैं।

Image credits: social media
Hindi

12 साल की उम्र में बटोरी सुर्खियां

यंग एक्सप्लोरल श्रीनाभ अग्रवाल ने पहली बार तब सुर्खियां बटोरीं जब वह सिर्फ 12 साल के थे। उन्होंने 7वीं कक्षा में पढ़ते हुए लगभग 3,000 पुस्तकों के साथ एक लाइब्रेरी बनाई।

Image credits: social media
Hindi

बोर्ड परीक्षा में टॉप किया

अगली बार वह तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने बोर्ड परीक्षा में टॉप किया और 99.2 प्रतिशत स्कोर के साथ आईसीएसई में अखिल भारतीय रैंक 3 हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से पहले टॉपर

वह चंदा देवी सराफ (सीडीएस) हाई स्कूल के छात्र, महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र से पहले टॉपर थे। 

Image credits: social media
Hindi

केवीपीवाई एसए में अखिल भारतीय रैंक 136

इसके बाद इस इस छात्र ने किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) एसए (कक्षा 11) परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 136 हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

नासा द्वारा सम्मानित किया गया

श्रीनाभ को ग्रेड 9-12 टारगेट-यूरोपा में 2018-2019 के लिए एक दिवसीय निबंध प्रतियोगिता जीतने के लिए नासा द्वारा सम्मानित किया गया था। उस समय वह 10वीं कक्षा में थे।

Image credits: social media
Hindi

कई रिसर्च पेपर, 2 किताबें और 200 से अधिक लेख

उनके नाम पहले से ही कई रिसर्च पेपर हैं। उन्होंने 2 किताबें और 200 से अधिक लेख और ब्लॉग लिखे हैं।

Image credits: social media
Hindi

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-आधारित प्रोजेक्ट बनाये

श्रीनाभ एक कोडर भी हैं और उन्होंने चैटजीपीटी पैरेंट ओपनएआई के साथ दो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-बेस्ड प्रोजेक्ट बनाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी कानपुर से फिजिक्स में दो कोर्स

श्रीनाभ ने प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर से फिजिक्स में दो कोर्स किए हैं। श्रीनाभ ने 2021 में जेईई एडवांस परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 787 हासिल की। ​​

Image credits: social media
Hindi

भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु से बीएस

उन्होंने भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों में से एक, भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु में एडमिशन लिया, जहां वह वर्तमान में बीएस (रिसर्च) कर रहे हैं।

Image credits: social media

12th फेल एक्टर विक्रांत मैसी कितने पढ़े-लिखे हैं, डिग्री समेत डिटेल

डेनमार्क रॉयल पावर कपल फ्रेडरिक और मैरी को जानिए, बने राजा-रानी

कौन हैं शेफ विष्णु मनोहर, अयोध्या राम मंदिर के लिए बनायेंगे राम हलवा

ट्विटर के पूर्व CEO पराग अग्रवाल कौन हैं, उनका AI स्टार्टअप क्या है?