Hindi

KBC कंटेस्टेंट हार गया था 96.8 लाख, आप जानते हैं इन 12 सवालों के जवाब?

'KBC 4' में कंटेस्टेंट प्रशांत बटर ने 1 करोड़ रुपए जीतने के बाद 5CR के सवाल का गलत जवाब दिया और वे 96.80 लाख रुपए हार गए थे। क्या आप दे सकते हैं उनसे पूछे गए 12 सवालों के जवाब…

Hindi

1. फिल्म 'शोले' में 'धन्नो' किसका नाम है?

A.हेमा मालिनी

B.मौसी

C.घोड़ी

D.मोटरसाइकिल

Image credits: Social Media
Hindi

2.इनमें से कौन से शब्द का इस्तेमाल एक रेगिस्तानी क्षेत्र के निवासी और

 संख्या दोनों के लिए किया जाता है?

A.हज़ार

B.लाख

C.करोड़

D.अरब

Image credits: Social Media
Hindi

3.इनमें से किस अवसर पर 'शाही स्नान' और 'महास्नान' किया जाता है?

A.कुंभ मेला

B.कन्यादान

C.अन्नप्रासन

D.नामकरण

Image credits: Social Media
Hindi

4.मजिस्ट्रेट के सामने पेश किए जाने पर किसने अपना नाम आज़ाद, पिता का

नाम स्वतंत्र और निवास स्थान जेल बताया था?

A.रामप्रसाद बिस्मिल

B.चंद्रशेखर तिवारी

C.रोजेंद्र लाहिड़ी

D.अशफाकउल्लाह खान

Image credits: Social Media
Hindi

6.अगर आप सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर उतरे हैं तो आप किस नेशनल पार्क

की यात्रा करने वाले हैं?

A.गिर

B.जिम कॉर्बेट

C.रणथम्भोर

D.काजीरंगा

नोट : 5वें सवाल में एक आवाज़ को पहचानना था, जो तुषार कपूर की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

7.इनमें से किसे 'इंडो-पाक एक्सप्रेस' के उपनाम से जाना जाता है?

A.कृष्णा-कुरैशी

B.सानिया-शोएब

C.बोपन्ना-कुरैशी 

D.कपिल-इमरान

Image credits: Social Media
Hindi

8.भारत में पायलट लाइसेंस नं. 1 किस बिजनेसमैन के पास था?

A.अर्देशिर गोदरेज

B.नूसली वाडिया

C.जे.आर. डी . टाटा 

D.लक्ष्मीपति सिंघानिया

Image credits: Social Media
Hindi

9.इनमें से किसे दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के साथ भारत रत्न भी मिला?

A.अशोक कुमार

B.सत्यजीत रे 

C.शिवाजी गणेशन

D.देविका रानी

Image credits: Social Media
Hindi

10.2001 में दीना मेहता किस संस्थान की पहली महिला अध्यक्ष बनीं?

A.बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज 

B.नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

C.आईआईएम अहमदाबाद

D.सेंसर बोर्ड

Image credits: Social Media
Hindi

11.किस ग्रह पर सात पहाड़ियों का नाम 2004 में कोलंबिया स्पेस शटल

दुर्घटना में मारे गए सात अंतरिक्ष यात्रियों के नाम पर रखा गया?

A.जुपिटर

B.मरकरी

C.मंगल

D.शुक्र

Image credits: Social Media
Hindi

12. इनमें से कौनसी हस्ती अपने देश का/की प्रथम राष्ट्रपति था/थी?

A.चंद्रिका कमरतुंगा

B.राम बरन यादव 

C.हामिद करजई

D.बेगम खालिदा जिया

Image credits: Social Media
Hindi

13.1978 में अंटार्कटिका महाद्वीप में जन्म लेने वाले पहले व्यक्ति बने?

A.एमिलियो पाल्मा

B.जेम्स वेडेल

C.नाथनियल पामर

D. चार्ल्स विल्क्स

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

1. (C), 2. (D), 3. (A), 4. (B), 6.(C), 7.(C), 8.(C), 9. (B), 10 (A), 11. (C), 12. (B), 13. (A)

Image credits: Social Media

यह महिला मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी...7 IQ सवाल सभी हैं मजेदार!

चाणक्य नीति: 5 सरल टिप्स से बनें अपने बॉस के फेवरेट

KBC: 1 CR के सवाल पर अटके थे शाहरुख़ खान, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब?

कहां मिला था कोहिनूर हीरा, कौन था इसका पहला मालिक?