अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी है टैलेंट का खजाना, एक से बढ़कर एक हुनर
Education Sep 13 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
बेहद टैलेंटेड है अरविंद केजरीवाल की बेटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल बचपन से ही बहुत टैलेंटेड रही हैं। पढ़ाई-करियर में आगे रहने के साथ ही उनके अंदर और भी कई खूबियां हैं।
Image credits: Getty
Hindi
हर्षिता केजरीवाल ने कहां से की पढ़ाई, बोर्ड के नंबर
हर्षिता ने नोएडा डीपीएस से पढ़ाई की और 10वीं बोर्ड में बहुत अच्छा किया। 12वीं की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से की और 96% अंक हासिल किए।
Image credits: Getty
Hindi
हर्षिता केजरीवाल: 12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में मिले 90 प्लस मार्क्स
हर्षिता ने 12वीं बोर्ड में फिजिक्स में 99%, केमिस्ट्री और इंग्लिश में 96%, मैथ्स में 95%, और कंप्यूटर साइंस में 94% अंक प्राप्त किए।
Image credits: Getty
Hindi
आईआईटी दिल्ली से ली बी.टेक की डिग्री
हर्षिता ने जेईई मेन्स और जेईई एडवांस्ड पास कर आईआईटी दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की, जो उनकी मेहनत और स्किल को दिखाता है।
Image credits: social media
Hindi
अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता हैं ट्रेंड ओडिसी डांसर
अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं और फर्राटे से फ्रांसीसी बोल सकती हैं, जो बताता है कि वे मल्टीटैलेंटेड हैं।
Image credits: social media
Hindi
क्या करती है अरविंद केजरीवाल की बेटी
हर्षिता केजरीवाल गुरुग्राम में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट हैं। हेल्थ ब्रांड बेसिल की को-फाउंडर भी हैं। फिलहाल हर्षिता का ध्यान करियर पर है।