हिंदी से दिलों में जुड़ता है प्यार,
हर शब्द में छिपा है संस्कृति का सार,
हिंदी दिवस पर बढ़ाएं इसे आगे,
ये हमारी मातृभूमि का अमूल्य उपहार!
हिंदी से है अपनी शान,
इससे ही है अपनी पहचान,
हिंदी दिवस पर सब मिल बोलें,
ये भाषा है सबकी जान!
हिंदी दिवस पर खुशियां मनाओ,
दिल से हिंदी को अपनाओ।
हिंदी से ही है देश का सम्मान,
हिंदी दिवस पर है ये पैगाम,
हमारी हिंदी है सबसे महान
हिंदी को अपनाएं, दिल से इसे निभाएं,
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, मिलकर इसे बढ़ाएं।
हिंदी दिवस पर करते हैं ये प्रण,
हिंदी को देंगे हम नई पहचान,
हर शब्द में हो हिंदी का एहसास,
इसे बनाएं हम सभी का विशेष विश्वास!"
हिंदी हमारे दिलों का आईना है,
इसमें रची बसी संस्कृति का खजाना है,
हिंदी दिवस पर इसे करें सलाम,
ये भाषा नहीं, हमारी पहचान का पैमाना है!"
हिंदी में छिपा है भारत का गौरव,
इससे ही संवरता है देश का हर पर्व,
हिंदी दिवस पर हम सबने ये ठाना,
हर दिल में हिंदी को है बसाना!
हिंदी है मातृभाषा हमारी, इससे है पहचान हमारी,
इस भाषा से है जुड़ी, संस्कृति और संस्कार हमारी,
हिंदी दिवस पर लें ये संकल्प प्यारा,
हिंदी का मान बढ़ाना है, जीवन सारा
डेटा साइंस में करियर: हार्वर्ड से स्टैनफोर्ड तक के 8 फ्री कोर्स
डिंपल यादव की बेटियां: अदिति कर रही पॉलिटक्स की पढ़ाई, टीना का प्लान?
IQ Test: रिया ने बताया, मां के देवर की छोटी बेटी से दोस्त का रिश्ता!
मुलायम की बहुओं में कौन ज्यादा पढ़ी-लिखी, एक योगी के साथ-दूसरी खिलाफ